‘अपना घर’ वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण शिविर में किये गये चिह्नित
Advertisement
मोतियाबिंद के 15 मरीजों का ऑपरेशन करायेगी ग्रेटर फेमिना
‘अपना घर’ वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण शिविर में किये गये चिह्नित ग्रेटर आइ हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया शिविर सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना ने मोतियाबिंद से पीड़ित 15 बुजुर्ग मरीजों के आंखों का मुफ्त में ऑपरेशन कराने का फैसला लिया है. यह फैसला शनिवार को संस्था […]
ग्रेटर आइ हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया शिविर
सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना ने मोतियाबिंद से पीड़ित 15 बुजुर्ग मरीजों के आंखों का मुफ्त में ऑपरेशन कराने का फैसला लिया है.
यह फैसला शनिवार को संस्था के बैनर तले और सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल के सहयोग से शहर से सटे कावाखाली के सुश्रतनगर स्थित महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित ‘अपना घर’ नामक वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान लिया गया. आइ हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सों की टीम ने अपना घर के बुजुर्गों के आंखों के जांच के दौरान 15 बुजुर्ग मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित होने और जल्द ऑपरेशन किये जाने के लिए चिह्नित किया.
वहीं, नेत्र संबंधी अन्य रोगों के लिए आवश्यक बुजुर्गों को जरूरत के अनुसार मुफ्त में दवाइयां दी गयी व चश्मों का इंतजाम किया गया. क्लब की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुनीता गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार क्लब की सदस्या उमा मानसिंहका के आर्थिक सहयोग से फेमिना की अतिमहत्त्वाकांक्षी सेवा प्रकल्प ‘फेमिना की रसोई’ के तहत सभी बुजुर्गों को पेटभर भोजन कराया गया. वहीं इंदु अग्रवाल ने सबों के बीच खाद्य सामग्रियों का पैकेट वितरित की.
अध्यक्ष सरीता जैन ने एक अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कही कि शहर के गुरुंगबस्ती स्थित वीर जवान चौक के नजदीक जरूतमंदों के लिए बने एक बैंक में असहाय महिला-पुरूषों व बच्चों के लिए कपड़ा भी जमा दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीलम गोयंका ने सभी सदस्याओं का शुक्रिया अदा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement