डिप्टी मेयर के वार्ड नंबर 3 स्थित गुरुंगबस्ती के निवेदिता रोड का हाल
सब्जी बाजार लगने से सुबह-शाम घंटों लगता है जाम
इलाकावासियों ने सब्जी मंडी लगाये जाने पर जतायी आपत्ति
कर्जवेंसी चार्ज के रूप में सब्जी दुकानदारों से वसूले जाते हैं पांच रुपये, फिर भी नहीं मिलती है कोई सुविधा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अन्य वार्ड की तुलना में 3 नंबर वार्ड की स्थिति काफी अलग है. इस वार्ड के पार्षद खुद नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो है. आरोप है कि डिप्टी मेयर के वार्ड में गैरकानूनी तरीके से सड़क का अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लगाया जा रहा है. इलाकावासियों का आरोप है कि गुरुंगबस्ती के निवेदिता रोड के एक हिस्से को बंद कर वहां अवैध सब्जी मंडी लगायी जाती है.
सब्जी मंडी के दुकानदारों से कंजर्वेंसी चार्ज के नाम पर हर रोज पांच रुपये वसूले जाते हैं. लेकिन रास्ते के एक हिस्से को बंद कर वहां बाजार लगाने से हर रोज ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या पैदा होती है. इससे इलाकावासियों को काफी परेशानी होती है.
गौरतलब है कि हिलकार्ट रोड के बाद निवेदिता रोड ही चंपासारी के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को शहर के साथ जोड़ने का दूसरा विकल्प है. इलाका वासियों का कहना है कि तीन नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती इलाके में रास्ते के एक हिस्से को गैरकानूनी तरीके से बंद कर वहां सब्जी बाजार लगाया जाता है. बता दें कि यह बाजार दशकों पुराना है. जहां से 100 से भी अधिक लोगों का परिवार चलता है. लेकिन उस बाजार के चलते वहां ज्यादा हर वक्त जाम की समस्या रहती है.
जानकारी मिली है कि कई वर्ष पहले चंपासरी इलाके में उन दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी. लेकिन बहुत से दुकानदार वहां नहीं गये. इलाकावासियों का यह भी आरोप है कि वार्ड पार्षद रामभजन महतो खुद अपने आदमियों द्वारा दुकानदारों से हर रोज पांच रुपये कंजर्वेंसी चार्ज वसूलते हैं.
लेकिन कंजर्वेंसी चार्ज रसीद में किसी का हस्ताक्षर नहीं होता है. इसको लेकर इलाके के लोगों ने आपत्ति जतायी है. वहीं बाजार के दुकानदारों का कहना है कि पैसा देने के बाद भी बाजार में कोई सुविधा नहीं है. केवल स्थानीय लोग ही नहीं उस बाजार के दुकानदार भी पार्षद की भूमिका को लेकर नाखुश है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द वहां से बाजार हटाकर रास्तों को कब्जा मुक्त करने की मांग की है.