दो बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने किया एकमुश्त आंदोलन का एलान, आज निकलेगी प्रतिवाद रैली
Advertisement
दार्जिलिंग मेल के मसले को लेकर आंदोलन आज से
दो बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने किया एकमुश्त आंदोलन का एलान, आज निकलेगी प्रतिवाद रैली जलपाईगुड़ी : कोलकाता हाई कोर्ट का सर्किट बेंच हासिल करने के बाद दो बार एसोसिएशन के वकीलों ने दार्जिलिंग मेल के कनेक्टिंग ट्रेनों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आगामी 10 अप्रैल […]
जलपाईगुड़ी : कोलकाता हाई कोर्ट का सर्किट बेंच हासिल करने के बाद दो बार एसोसिएशन के वकीलों ने दार्जिलिंग मेल के कनेक्टिंग ट्रेनों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आगामी 10 अप्रैल से हल्दीबाड़ी और जलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग मेल के दो कनेक्टिंग कोच को बंद करने का निर्णय लिया है. इसी के विरोध में वकील आंदोलन शुरु कर रहे हैं.
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दोनों बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने दी है. इन्होंने बताया कि बुधवार को जिला व सत्र अदालत के अलावा सर्किट बेंच में दो घंटा कामबंदी के बाद प्रतिवाद रैली निकाली जायेगी. जानकारी अनुसार रेलवे विभाग अप्रैल से सीधे एनजेपी-सियालदह के बीच दार्जिलिंग मेल में नये एलएचबी कोच को चालू कर रहा है. ऐसे में अब दो कोच को अलग करना या जोड़ना संभव नहीं होने से ये कोच बंद किये जा रहे हैं. रेलवे के इस फैसले के बाद ही समाज के विभिन्न वर्ग से इसका मुखर विरोध शुरु हो गया है.
जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकृष्ण बनर्जी ने बताया कि हम लोग इन दोनों कोचों को बंद करने नहीं देंगे. जब तक एनजेपी-हल्दीबाड़ी स्टेशनों के बीच वैद्युतिक लाइन बिछायी नहीं जाती है तब तक पहले की ही तरह ही इन कोचों का परिचालन जारी रखना होगा. बुधवार को साढ़े बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक जिला अदालत और सर्किट बेंच में कामबंदी किया जायेगा. इस आंदोलन में हम लोग आम नागरिकों को भी शामिल करेंगे.
वहीं, जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के पक्ष से अभिजित सरकार ने बताया कि हम लोग सर्किट बेंच की तरह लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे. वहीं, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि एक सितंबर 2004 से भी इसी तरह से रेलवे ने दोनों कोचों को बंद कर दिया था. लेकिन बार एसोसिएशन के बंद और रेल रोको कार्यक्रमों के चलते चार सितंबर से रेलवे ने उसे फिर से चालू किया. इसलिये हमें पूरा भरोसा है कि हम लोग इस फैसले को बदलवा सकते हैं. हालांकि सबसे पहले हम लोग बातचीत के जरिये अपनी मांग को मनवाने का प्रयास करेंगे. लेकिन बात नहीं बनी तो आंदोलन का रास्ता खुला है.
सोमवार को एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम संजीव राय ने हल्दीबाड़ी में प्रेस वार्ता में कहा है कि उनके पास दार्जिलिंग मेल के दो कोच को बंद नहीं करने का अनुरोध कई लोगों ने किया है. हम इसके सभी पहलुओं पर विचार कर कोई निर्णय लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement