28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम अपनी ही जगह में होते जा रहे हैं विस्थापित: रसाईली

कर्सियांग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू )कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन किया गया. धोबीखोला स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न सभा की अध्यक्षता प्रणाम रसाईली ने की. इस सभा में केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष करूणा गुरूंग, महकमा कमेटी के महासचिव सागर गुरूंग, उपाध्यक्ष किशान लेप्चा, जनक छेत्री, सह-सचिव […]

कर्सियांग : दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू )कर्सियांग महकमा कमेटी के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन किया गया. धोबीखोला स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न सभा की अध्यक्षता प्रणाम रसाईली ने की. इस सभा में केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष करूणा गुरूंग, महकमा कमेटी के महासचिव सागर गुरूंग, उपाध्यक्ष किशान लेप्चा, जनक छेत्री, सह-सचिव गणु छेत्री, प्रचार -प्रसार सचिव संतोष तामांग, केन्द्रीय कमेटी के सांगठनिक सचिव राजेश थापा सहित कर्सियांग महकमा क्षेत्र के 28 चाय बागानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

सभा में सांगठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. सभा के बारे में जानकारी देते हुए महकमा कमेटी अध्यक्ष प्रणाम रसाईली ने बताया कि सभा में हुए निर्णय के अनुसार चाय बागानों में सांगठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु डीटीडीपीएलयू का जोनल कमेटी गठित की जायेगी.

कुल दस जोनल कमेटियों का गठन करने का कार्यक्रम है. प्रत्येक जोनल कमेटी में चार चाय बागानों को समावेश किया जायेगा. जोनल कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के समस्याओं को समाधान करने के पक्ष में कार्य किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि जोनल कमेटियों में कर्सियांग, टुंग-सेंट मेरिज, सोनादा, टिस्टा, तकदा आदि क्षेत्र मिलाकर कुल दस जोनल कमेटी बनाया जायेगा. पार्टी के संवैधानिक ढांचा को ध्यान में रखकर जोनल कमेटियों का गठन करने का कार्य किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि चाय बागानों में क्षेत्र के शिक्षित युवा – युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी में बहाली करने की मांग भी की जायेगी. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे शिक्षित होने के बावजूद बागानों के बड़े पद पर नहीं रखे जाते हैं, वहां बाहरी शिक्षित युवा -युवतियों की ही बहाली होती है.

इसलिए इस प्रकार के क्रियाकलापों पर अब संगठन की ओर से ध्यान दिया जायेगा. स्थानीय शिक्षित युवा -युवतियों को उनकी योग्यता अनुरूप चाय बागानों में बहाली करने की मांग को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों, दार्जिलिंग के जिलाशासक, कर्सियांग महकमा शासक, बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए )के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा, गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष विनय तामांग आदि से पत्राचार भी किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि हम अपने ही जगह से विस्थापित होते जा रहे हैं. इसलिए इसे ध्यान में रखकर अब जोनल कमेटियों के सदस्यों द्वारा कार्य करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभा में चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के प्रोभिडेंट फंड व अवकाशग्रहण होनेवाले श्रमिकों को पेंशन आदि को लेकर होनेवाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें