सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी ने दी जानकारी
Advertisement
अब जापान की टेक्नोलॉजी से होगी चाय पत्तियों की नीलामी
सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी ने दी जानकारी अब हाइटेक होगी चाय नीलामी प्रक्रिया पहले दक्षिण भारत में होगी शुरुआत सिलीगुड़ी : अब सिलीगुड़ी में भी जापानी टेक्नोलॉजी से चायपत्तियों की नीलामी होगी. यह कहना है सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी (एसटीएसी) के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी का. वह सोमवार को शहर […]
अब हाइटेक होगी चाय नीलामी प्रक्रिया
पहले दक्षिण भारत में होगी शुरुआत
सिलीगुड़ी : अब सिलीगुड़ी में भी जापानी टेक्नोलॉजी से चायपत्तियों की नीलामी होगी. यह कहना है सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी (एसटीएसी) के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी का. वह सोमवार को शहर के मल्लागुड़ी स्थित एसटीएसी के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में टी बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन एके रॉय व लायसेंस नियंत्रक रजनीगंधा सील नस्कर की अगुआई में चाय उद्योग से जुड़े कारोबारियों के साथ आयोजित मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. तेवारी ने कहा कि जापानी टेक्नोलॉजी का पहले दक्षिण भारत में चाय नीलामी के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. वहां सफल होने पर मार्च महीने से सिलीगुड़ी में भी शुरू कर दिया जायेगा.
मीटिंग में एके रॉय ने जापानी टेक्नोलॉजी के फायदों से सबों को रूबरू कराया. श्री तेवारी ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से चाय नीलामी हाइटेक हो जायेगी और हर किसी के लिए काफी सुविधाजनक होगी. मीटिंग में चाय उद्योग को और विकसित करने, बंद चाय बागानों व श्रमिकों की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा हुई. मीटिंग से पहले श्री तेवारी व एसटीएसी के वाइस चेयरमैन प्रवीर सील ने एके रॉय व रजनीगंधा को गुलदस्तां देकर सम्मानित भी किया. मीटिंग में चाय कारोबारी व एसटीएसी के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement