27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को दिये गुलाब

पानी टंकी ट्रैफिक गार्ड ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह ट्रैफिक पुलिस के साथ सूर्यसेन कॉलेज के छात्र-छात्रा हुए शामिल सिलीगुड़ी : सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सोमवार को पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड की ओर से वेनस मोड़ इलाके […]

पानी टंकी ट्रैफिक गार्ड ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

ट्रैफिक पुलिस के साथ सूर्यसेन कॉलेज के छात्र-छात्रा हुए शामिल
सिलीगुड़ी : सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सोमवार को पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड की ओर से वेनस मोड़ इलाके में सूर्यसेन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चॉकलेट तथा गुलाब का फूल देकर उनकी गलतियों का एहसास कराया. इसी के साथ छात्रों ने हेलमेट के फायदे के बारे में बाइक चालकों को अवगत कराया.
इस कार्यक्रम में एडीसीपी ट्रैफिक डंबर सिंह सोनार भी उपस्थित थे. इस संबंध में डंबर सिंह सोनार ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को शामिल करने का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम को मानने के अनेकों फायदे हैं. जहां लोगों की सुरक्षा के साथ दुर्घटनाएं भी कम होती है.
उन्होंने बताया कि शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्पीड ब्रेकर लगाने के साथ स्पीड पोस्ट, गार्ड वाल, लेन, डिवाइडर को ठीक करने का काम किया जा रहा है. दुर्घटनाओं पर लगाम लागाने के लिए 6 महीने में एक बार वाहन चालकों का नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें