27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अग्निकांड में दो कबाड़ दुकानें राख, ढाई लाख का हुआ नुकसान

आठ घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग सिलीगुड़ी : भीषण अग्निकांड में कबाड़ की दो दुकान जलकर खाक हो गया. यह घटना सोमवार तड़के 7 नंबर वार्ड के खालपाड़ा विवेकानंद रोड में हुआ. खबर मिलने के बाद सिलीगुड़ी दमकल का चार इंजन मौके पर पहुंचा. करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग […]

आठ घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

सिलीगुड़ी : भीषण अग्निकांड में कबाड़ की दो दुकान जलकर खाक हो गया. यह घटना सोमवार तड़के 7 नंबर वार्ड के खालपाड़ा विवेकानंद रोड में हुआ. खबर मिलने के बाद सिलीगुड़ी दमकल का चार इंजन मौके पर पहुंचा. करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में दुकान मालिक संजय घोष का ढ़ाई लाख का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद से संजय इलाके से फरार है. सिलीगुड़ी थाना पुलिस व दमकल विभाग संयुक्त रूप से मिलकर मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस इलाके में लंबे से समय से संजय कबाड़ की दुकान चला रहा था. रोज की तरह वह रविवार रात को वो दुकान बंद कर घर चला गया. अचानक रात 12 बजे के आसपास लोगों ने उसकी दुकान से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना पुलिस व दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई.
खबर मिलते ही दमकल का दो इंजन मौके पर पहुंचा. देर रात 1 बजे से सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस इलाके में कई गैरकानूनी दुकानें है. शहर के अन्य वार्डों की तुलना में उस वार्ड की स्थिती भी काफी खराब है.
जिसे लेकर इलाके के लोगों ने स्थानीय पार्षद व प्रशासन की भूमिका को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. खबर मिलते ही दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार भी मौके पर पहुंचे. परिस्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानों तथा गोदाम का ट्रेड लाइसेंस रहने के बाद भी वहां फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं है. रंजन सरकार ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम की लापरवाही के चलते ही शहर में आगजनी हो रही है.
वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद पिंटू घोष ने बताया कि वह दोनों दुकान संजय घोष की थी. उन्होंने बताया कि उस पूरे इलाके में गैरकानूनी कब्जा बढ़ गया है. इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया था. उन्होंने बताया कि एसएमसी तथा प्रशासन कोई खास पहल नहीं कर रही है. इस विषय को लेकर उन्होंने सिलीगुड़ी थाना के आईसी तथा ओसी को भी अवगत कराया था. उन्होंने बताया कि वे बहुत जल्द पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें