अलीपुरदुआर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातभर चली धर-पकड़
Advertisement
वन विभाग ने जब्त की 80 लाख की लकड़ियां
अलीपुरदुआर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातभर चली धर-पकड़ अलीपुरदुआर : शनिवार रात 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग के दमनपुर मोड़ इलाके में अभियान चलाकर ट्रक में लदा सागवन की लकड़ी बरामद किया है. घटना में गाड़ी चालक राम रवीश व खलासी जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार रात जब्त की गयी लकड़ियों की कीमत […]
अलीपुरदुआर : शनिवार रात 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग के दमनपुर मोड़ इलाके में अभियान चलाकर ट्रक में लदा सागवन की लकड़ी बरामद किया है. घटना में गाड़ी चालक राम रवीश व खलासी जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार रात जब्त की गयी लकड़ियों की कीमत 15 लाक रुपये आंकी गयी है. दोनों को रविवार को अलीपुरदुआर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दूसरी ओर असम से तस्करी के दौरान लगभग 30 लाख रुपये की अवैध सागवन की लकड़ी वन विभाग ने जब्त किये. गुप्त सूत्रों से खबर पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के गयाबाड़ी टोलप्लाजा में जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया. बक्सा टाइगर रिजर्व के पूर्व भलका रेंज के वनकर्मियों ने जाल बिछाकर रविवार तड़के तीन बजे एक छह टक्का कंटेनर ट्रक को पकड़ा.
उसमें तलाशी के दौरान लगभग 30 लाख की लकड़िया बरामद हुई. हालांकि वन कर्मियों की उपस्थिति भांपकर चालक व खलासी भाग निकला. असम से उन लकड़ियों को कहां ले जाया जा रहा था इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. लकड़ियों समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement