31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुआर्स इलाके में भारत बंद का मिलाजुला असर

बिन्नागुड़ी : डूआर्स इलाके में भारत बंद का मिलाजुला असर रहा. कांग्रेस और वाम मोर्चा समर्थित श्रमिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. बानरहाट रेलवे स्टेशन पर श्रमिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बानरहाट बाजार पूरी तरह बंद रहा. गैरकटा चाय बागान, बांग्ला स्कूल एवं सकवाझोड़ा एक […]

बिन्नागुड़ी : डूआर्स इलाके में भारत बंद का मिलाजुला असर रहा. कांग्रेस और वाम मोर्चा समर्थित श्रमिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. बानरहाट रेलवे स्टेशन पर श्रमिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बानरहाट बाजार पूरी तरह बंद रहा.

गैरकटा चाय बागान, बांग्ला स्कूल एवं सकवाझोड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय खुला रहा. बिन्नागुड़ी चाय बागान छोड़ तेलीपारा हल्दीबाड़ी चाय बागान में बंद देखा गया. बिन्नागुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एमईएस जुड़े श्रमिक संगठनों ने विरोध किया. आईएनटीयूसी के श्रमिक नेता बलराम राय ने कहा कि केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों एवं सरकारी उद्योग से जुड़े हुए विभागों को निजीकरण करने के विरोध में यह बंदी है. बंद पूरी तरह से सफल रहा.

बंगाल एरिया आईएस वर्कर यूनियन बिन्नागुड़ी़ ब्रांच के सचिव उत्तम कुमार घोष ने कहा कि बंद को हमारा नैतिक समर्थन है. इसी प्रकार से कांग्रेस समर्थित एमईएस ट्रेड यूनियन के सचिव संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भी भारत बंद को नैतिक सपोर्ट देने की बात कही.

बंद के दौरान बानरहाट बाजार में वाम फ्रंट की ओर से तृष्णा बरुआ, दीपक कुंडू, शंभू क्षेत्री, बलराम राय, आईएनटीयूसी की ओर से एवं कई श्रमिक नेता जुलूस, धरना व प्रदर्शन में शामिल थे. बिन्नागुड़ी प्रदर्शन में मनोरंजन सरकार, डीपी मिश्रा, भारत बरुआ, बलराम राय, संजय चौधरी, प्रवीण कुमार, वाइजर रहमान आदि विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता मुख्य से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें