15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरन रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन, किया प्रदर्शन, यात्री परेशान

नागराकाटा : वाम मोर्चा सीटू समर्थकों ने बंद के समर्थन में बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित केरन रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. चेगमारी चाय बागान और लुकसान चाय बागान के सीटू समर्थकों ने सुबह से ही केरन रेलवे स्टेशन पहुंचकर बंद के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी. रेल रोकने के लिए पटरियों पर […]

नागराकाटा : वाम मोर्चा सीटू समर्थकों ने बंद के समर्थन में बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित केरन रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. चेगमारी चाय बागान और लुकसान चाय बागान के सीटू समर्थकों ने सुबह से ही केरन रेलवे स्टेशन पहुंचकर बंद के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी. रेल रोकने के लिए पटरियों पर आ गये.

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी विरोध प्रदर्शन के कारण अलीपुरदुआर – सिलीगुड़ी गामी पैसेंजर को दालगांव में काफी देर तक खड़ा कर रखा गया. वही सिलीगुड़ी-अलीपुरदुआर गामी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को माल बाजार में रोका गया. प्रदर्शन की खबर मिलते ही नागराकांटा थाना प्रभारी संजू बर्मन रेलवे स्टेशन पहुंचे. थाना प्रभारी ने आंदोलनकारियों से बात कर पटरियों से हटने की अपील की, लेकिन आंदोलनकारी इनकार करते रहे. काफी देर बाद हालात सामान्य हो पाया.

सीटू नेता दिल कुमार उरांव ने बताया कि 12 सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल बुलाया गया है. बंद के दौरान स्टेशन पर आये हुए रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. आमबाड़ी चाय बागान से आयी अंबिका क्षेत्रीय ने बताया कि उसकी बहन का निधन हो गयर है, वो बागराकोट जाने के लिए स्टेशन पर आयी थी, लेकिन कोई ट्रेन नहीं है. बंद के दौरान लुकसान बाजार मोड में सभी दुकानें बंद रही, जबकि अपर चेंगमारी चाय बागान में बंद का खासा असर देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें