10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिला शुल्क कम करने की मांग पर पथावरोध

छात्रों का आरोप : अन्य कॉलेजों से सुकांत महाविद्यालय में लिया जा रहा अधिक शुल्क धूपगुड़ी : शहर के सुकांत महाविद्यालय के शुल्क में कमी की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पथावरोध किया. मंगलवार की दोपहर को धूपगुड़ी के सुकांत महाविद्यालय संलग्न धूपगुड़ी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर विरोध […]

छात्रों का आरोप : अन्य कॉलेजों से सुकांत महाविद्यालय में लिया जा रहा अधिक शुल्क

धूपगुड़ी : शहर के सुकांत महाविद्यालय के शुल्क में कमी की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पथावरोध किया. मंगलवार की दोपहर को धूपगुड़ी के सुकांत महाविद्यालय संलग्न धूपगुड़ी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी मिलने पर धूपगुड़ी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी विद्यार्थियों से बात करने के बाद अवरोध को हटवाया.

उसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य से भेंटकर उनसे शुल्क घटाने पर बात की. आंदोलनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि सुकांत महाविद्यालय में शिक्षण शुल्क अन्य कॉलेजों से बहुत ज्यादा है. विद्यार्थियों का कहना है कि दूसरे कॉलेजों की तुलना में सुकांत महाविद्यालय की शुल्क दर बहुत ज्यादा है.

मोहम्मद सलीम नामक छात्र का कहना है कि मयनागुड़ी कॉलेज में भी शुल्क यहां से काफी कम है. इसलिये हमारी मांग है कि शिक्षण शुल्क की दर कम की जाये. सुकांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलांशु शेख दास ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों में शिक्षण शुल्क दरों में अंतर हे. जिन विषयों को लेकर छात्र छात्राओं ने आवाज उठायी है उनको लेकर बातचीत के लिये बुधवार को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें