- सीटू के दार्जिलिंग जिला सचिव ने आठ जनवरी को भारत बंद को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस
- बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीटू निकालेगी रैली
- मंगलवार को तीन स्थानों पर निकाले जायेंगे मशाल जुलूस
Advertisement
देश को अंधकार में धकेल रही भाजपा सरकार : समन पाठक
सीटू के दार्जिलिंग जिला सचिव ने आठ जनवरी को भारत बंद को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीटू निकालेगी रैली मंगलवार को तीन स्थानों पर निकाले जायेंगे मशाल जुलूस सिलीगुड़ी. भारत बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सीटू की दार्जिलिंग जिला कमेटी सिलीगुड़ी में मशाल जुलूस […]
सिलीगुड़ी. भारत बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सीटू की दार्जिलिंग जिला कमेटी सिलीगुड़ी में मशाल जुलूस का आयोजन करने जा रही है. रविवार को विवेकानंद भवन में संवाददाता सम्मेलन में सीटू के दार्जिलिंग जिला सचिव समन पाठक ने ये जानकारी दी.
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार देश को अंधकार की ओर धकेल रही है. उन्होंने बताया कि जीएसटी तथा एफडीआई को खुलेआम खुदरा बाजार में छूट देने से छोटे व्यापारियों का कारोबार बंद होने के कगार पर है. इसके साथ केन्द्र की एनआरसी व सीएए जैसी नीतियों से लोग परेशान हैं.
उन्होंने बताया कि केन्द्र के ऐसे ही अन्य कई नीतियों को लेकर 10 केन्द्रीय ट्रेड यूनियन तथा दो फेडरेशन ने संयुक्त रूप से मिलकर 8 जनवरी को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. उन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को सिलीगुड़ी में एक रैली का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें इंटक व अन्य ट्रेड यूनियन के सदस्य हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा मंगलवार को को शाम 5 बजे सिलीगुड़ी में तीन जगहों पर मशाल जुलूस का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि मशाल जुलूस वेनस मोड़ से निकलकर एयरव्यू मोड़ पर जाकर समाप्त होगी. जबकी दूसरा मशाल जुलूस इस्कॉन मंदिर रोड से सेवक रोड तक निकाला जायेगा. वहीं तीसरे का आयोजन सिलीगुड़ी जंक्शन से किया जायेगा. समन पाठक ने सभी आम जन से बुधवार को आयोजित भारत बंद को सफल करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement