रायगंज : सीएए/एनआरसी के मुद्दे पर विरोधी समझे जाने वाले दल आपस में एकजुट हो रहे हैं. रविवार को रायगंज की सड़क पर कांग्रेस और वामफ्रंट के संयुक्त नेतृत्व में रैली निकाली गयी.
Advertisement
सीएए/एनआरसी के विरोध में निकलीं रैलियां
रायगंज : सीएए/एनआरसी के मुद्दे पर विरोधी समझे जाने वाले दल आपस में एकजुट हो रहे हैं. रविवार को रायगंज की सड़क पर कांग्रेस और वामफ्रंट के संयुक्त नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में एक ही नारा था, नो सीएए, नो एनआरसी. रैली का नेतृत्व उत्तर दिनाजपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सेनगुप्त और माकपा […]
रैली में एक ही नारा था, नो सीएए, नो एनआरसी. रैली का नेतृत्व उत्तर दिनाजपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सेनगुप्त और माकपा के जिला सचिव अपूर्व पाल ने दिया. वहीं, आज भाजपा के नेतृत्व में भारतवर्ष नागरिक सचेतन मंच के बैनर तले एक महारैली निकाली गयी.
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में ही नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सभी विरोधी दल एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि यह आंदोलन अराजनैतिक रुप से ही चल रहा है लेकिन इसमें विरोधी दल भी शामिल हो रहे हैं.
रैली में दोनों दलों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. रैली रायगंज शहर के सिलीगुड़ी मोड़ से शुरु हुई जो रायगंज के राजमार्ग की परिक्रमा करने के बाद विद्रोही मोड़ पर जाकर समाप्त हुई.
उधर, आज ही रायगंज शहर में भाजपा के नेतृत्व में भारतवर्ष नागरिक सचेतन मंच के बैनर तले एक दूसरी रैली निकाली गयी जिसके जरिये सीएए/एनआरसी का समर्थन किया गया है.
तिरंगा के साथ रैली में शामिल समर्थक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगा रहे थे. जिला भाजपा के नेतृत्व में निकली रैली एक समय आमने सामने आने से मामूली कहासुनी हुई लेकिन वहां तैनात पुलिस बल के हस्तक्षेप से विवाद टल गया. रैली का नेतृत्व जिला भाजपा के अध्यक्ष विश्वजित लाहिड़ी ने दिया.
रैली के सामने विश्वजित लाहिड़ी के अलावा जिला युवा मोरचा की अध्यक्ष और महिला मोरचा की अध्यक्ष दोला मोदक व अन्य शामिल थे. रायगंज के रेल स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म संलग्न इलाके में सबसे पहले भाजपा की सभा हुई जिसके बाद वहां जमा करीब एक हजार समर्थकों के साथ यह महारैली निकाली गयी जिसने शहर की परिक्रमा की. रैली में शामिल लोग बैंड बाजे की धुन के साथ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. रैली सिलीगुड़ी मोड़ पर जाकर समाप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement