कर्सियांग : दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में पिकनिक का सीजन चल रहा है. पहाड़ी क्षेत्र के तहत मात्र कर्सियांग महकमे में कई पिकनिक स्थल हैं. इनमें दुधिया स्थित बालासन नदी के किनारे, रोहिणी, शिवखोला, जोगीघाट क्षेत्र, गैमन ब्रीज आदि स्पॉट शामिल है. पिकनिक मनानेवाले लोगों की अधिक झुकाव दुधिया स्थित बालासन नदी के किनारे देखा जा रहा है. अधिकतर लोग यहीं जाना पसंद करते हैं. नव वर्ष के अवसर पर दुधिया स्थित बालासन नदी के किनारे पिकनिक मनानेवाले लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र से ही करीब पच्चीस गाड़ी लोग दुधिया स्थित बालासन नदी के किनारे पिकनिक का लुत्फ़ उठाने पहुंचे थे. इसके अलावा भी काफी लोग यहां पहुंचे थे. सपरिवार पिकनिक मनाने के लिए आये मनोज प्रसाद ने बताया कि विगत तीन वर्षों से वो यहां आ रहे हैं.
यहां का मनोरम दृश्य व शांत वातावरण उन्हें यहां आने के लिए प्रेरित करता है. सिलीगुड़ी से अपने दोस्तों के साथ आनेवाले रमेश शर्मा ने बताया कि यहां के मनोरम दृश्यों को देखकर वे काफी खुश हुए.