10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम देव ने किया झंडोत्तेालन, असहाय लोगों में बांटे कंबल

बच्चों के बीच बांटे गये पौधे सिलीगुड़ी : तृणमूल ने बुधवार को सिलीगुड़ी में भी स्थापना दिवस समोराह मनाया. सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक सह पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में तृणमूल नेता-कार्यकर्ताओं ने कई सेवामूलक कार्यक्रम आयोजित किया. हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय के सामने […]

बच्चों के बीच बांटे गये पौधे

सिलीगुड़ी : तृणमूल ने बुधवार को सिलीगुड़ी में भी स्थापना दिवस समोराह मनाया. सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक सह पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में तृणमूल नेता-कार्यकर्ताओं ने कई सेवामूलक कार्यक्रम आयोजित किया. हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय के सामने गौतम देव ने पार्टी पताका व तिरंगा झंडा फहराया.
इस दौरान दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सह सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार उर्फ राणा दा समेत बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसके अलावा शहर के 43 नंबर वार्ड के प्रकाशनगर मोड़, 41 नंबर वार्ड के तिरंगा मोड़, 33 नंबर वार्ड के गेटबाजार व 17 नंबर वार्ड के तृणमूल वार्ड कमेटी के दफ्तर के सामने गौतम देव की मौजूदगी में असहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इन सभी जगहों पर वार्ड कमेटी के सहयोग से ही स्थापना दिवस पर गरीबों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया गया.
42 नंबर वार्ड में भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित
42 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी ने भी प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया. कमेटी के अध्यक्ष जीतेन पाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम वार्ड के चेकपोस्ट के पास पारिजात मोड़ स्थित पार्टी दफ्तर में मनाया गया. वार्ड कमेटी के चेयरमैन रंजन चक्रवर्ती ने दफ्तर के सामने पार्टी पताका फहराया और सबों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान भी गाया. जीतेन पाल ने कहा कि एक जनवरी के दिन ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तकरीबन दो दशक पहले कांग्रेस अलग होकर बंगाल में पार्टी की नींव डाली थी.
इस मौके पर वार्ड वासियों व बच्चों के बीच पौधा वितरण किया गया. साथ ही 29 नवंबर को आयोजित किये गये चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतरीन चित्रकारी करनेवाले तीन उभरते नन्हें चित्रकारों ग्रुप ‘ए’ से पांचवी कक्षा की मिनाक्षी वर्मन, चौथी की दीया सिन्हा व चौथी की रूपा विश्वास और ग्रुप ‘बी’ से नौवीं की प्रतिमा पाल, नौवीं का राजा वर्मन व छठी की प्रतिभा प्रसाद को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
श्री पाल ने बताया कि 12 जनवरी को पार्टी दफ्तर में ही विवेकानंद जयंती भी आयोजित की जायेगी. आज के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान वार्ड के नेता वन्ना बासु, निता कर, मौसमी बर्द्धन, सोनिका पाल, कमल सिन्हा, मनोज सिंह, बीके सिंह, श्यामल राय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें