जयगांव : तृणमूल कांग्रेस के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर जयगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सेना में शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया. साथ ही पार्टी के पुराने दिवंगत नेताओं को भी श्रद्धांजलि दी गयी.
Advertisement
तृणमूल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
जयगांव : तृणमूल कांग्रेस के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर जयगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सेना में शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया. साथ ही पार्टी के पुराने दिवंगत नेताओं को भी श्रद्धांजलि दी गयी. भारत […]
भारत भूटान सीमान्त जयगांव शहर में जयगांव दो जीपी तृणमूल अंचल द्वारा मनाये गये इस समारोह की अध्यक्षता आंचलिक तृणमूल के सभापति जेबी लामा ने की.
मुख्य अतिथि थे अलीपुरद्वार जिला परिषद के मेन्टर एवं मोहन शर्मा, विशिष्ट अतिथि थे अलीपुरदुआर जिला तृणमूल के अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी, अलीपुरदुआर जिला परिषद की सभापति शिला दास सरकार, कालचीनी ब्लॉक तणमूल की सभापति बाबलू मजूमदार, भूतपूर्व विधायक पवन लकड़ा, जयगांव एक जीपी के प्रधान बिष्णु लामा, जयगांव दू जीपी के प्रधान फुरव लामा, वर्किंग प्रेसीडेन्ट मो रजाब अली, पंचायत समिति के सभपति अरुणा परिवार, जिला परिषद सदस्य पासांग डिकी शेर्पा, बाबलू मुखर्जी, बीबी खवास आदि इस मौके पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. इस अवसर पर जयगांव के समाज सेवकों, क्लब के सभापति, भूतपूर्व पंचायत सदस्य एवं बुजूर्ग नागरिक को शॉल ओढा कर समानित किया गया. कार्यकम में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बासुदेव सरकार के नेतृत्व में काफी लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. इसी तरह जयगांव कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी तृणमूल कांग्रेस का झण्डा लेकर तृणमूल में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement