धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन
Advertisement
नये साल के जश्न में डूबा सिलीगुड़ी, दिन भर चला पिकनिक का दौर
धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन सिलीगुड़ी : नये साल का स्वागत करने के लिए मंगलवार की रात से पूरा शहर जश्न में सराबोर हो गया. देर रात तक चली पार्टियों के साथ बुधवार को शहरवासियों ने विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किया. शहर के मिलन मोड़, गुलमा, तोरीबारी वन्य इलाकों में […]
सिलीगुड़ी : नये साल का स्वागत करने के लिए मंगलवार की रात से पूरा शहर जश्न में सराबोर हो गया. देर रात तक चली पार्टियों के साथ बुधवार को शहरवासियों ने विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किया. शहर के मिलन मोड़, गुलमा, तोरीबारी वन्य इलाकों में पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी. वहीं सरकारी स्तर पर पर्यटन मंत्रालय ने नये साल को रंगीन बनाने के लिए पूरे शहर को 25 दिसंबर के पहले से ही अलौकिक रोशनियों से चकाचौंध किया कर दिया था.
इसके अलावे भी शहर के सभी-छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर, सेवक रोड स्थित कॉसमॉस मॉल, चेकपोस्ट के नजदीक स्थित वेगा सर्कल मॉल व अन्य को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया था. इन मॉलों में कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. साथ ही सभी छोटे बड़े होटल, रेस्तरां, आउटलेट व शोरूम मालिकों ने भी अपने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खासतौर पर तैयारी कर रखी थी.
शहरवासियों ने अलग-अलग अंदाज में नये साल का स्वागत किया. कहीं-कहीं शाम से आधी रात तक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया तो कहीं-कहीं देर रात तक रंगीन पार्टियां चली. नया साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की नजर अपने-अपने घड़ियों पर रात 11.45 बजे से ही गड़ी हुई थी. 12 बजते ही शहरवासियों ने केक काटने समेत आतिशबाजी व पटाखे फोड़ एक-दूसरे को नये साल की मुबारकबाद दी.
12 बजते ही शहर में चारों ओर आतिशबाजियों से आकाश गूंजने लगा व झिलमिलाती रोशियों से झिलमिला उठा और शहर का मुख्य सड़क हिलकार्ट रोड पर शहरवासी खासतौर पर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सेवक मोड़ से लेकर वेनस मोड़ तक युवक-युवतियों की टोली पूरे जोश व उत्साह के साथ जश्न मनाने उतर गयी. इस दौरान कई घंटों तक शहर हैप्पी न्यू ईयर से गूंजायमान रहा.
31 दिसंबर की शाम से ही शहर के कई जगहों पर आयोजित न्यू ईयर की पार्टियों में जहां खूब जाम छलके, वहीं देशी गानों की धुनों पर ठुमके भी जम कर लगे. साथ ही शहर के कई पब, सिंगिंग-डांसिंग बार में शहरवासियों ने देर रात तक जश्न का लुत्फ लिया. केवल शहरवासी ही नहीं, बल्कि शराबबंदी वाला पड़ोसी राज्य बिहार से भी आये लोगों ने नया साल का जश्न इस बारों व पबों में जमकर मनाया.
सिंगिंग-डांसिंग बारों, पबों व न्यू ईयर की पार्टियों में नशे में धुत्त रंगीन मिजाज लोगों ने गाना गाने व ठुमके ठुमकाती बार बालाओं की हर अदा पर खूब रूपये उड़ाये. यह नजारा सिटी सेंटर, सेवर रोड स्थित कॉसमॉस मॉल, वेगा सर्कल, द प्लेन मॉल, पीसी मित्तल बस स्टैंड, विक्टोरिया जंक्शन बिल्डिंग, चेकपोस्ट, सेवक मोड़ के पास, मल्लागुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने स्थित कई सिंगिंग-डांसिंग बार व पब में खूब देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement