19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के यात्री किराये में संशोधन

उपनगरीय किराया एवं सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं सिलीगुड़ी : ट्रेन के यात्री किराये में एक जनवरी 2020 से परिवर्तन किया गया है. हालांकि उपनगरीय किराया एवं सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा संशोधन पूर्व दरों पर पहले ही जारी की जा चुकी टिकटों के मामले में किराए की […]

उपनगरीय किराया एवं सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं

सिलीगुड़ी : ट्रेन के यात्री किराये में एक जनवरी 2020 से परिवर्तन किया गया है. हालांकि उपनगरीय किराया एवं सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा संशोधन पूर्व दरों पर पहले ही जारी की जा चुकी टिकटों के मामले में किराए की अंतर राशि (अतिरिक्त किराए) की वसूली नहीं की जाएगी. एक जनवरी को अथवा उसके उपरांत स्टेशनों पर अथवा टीटीई द्वारा ट्रेनों में जारी की जाने वाली किसी भी नई टिकटों पर संशोधित किराया लागू होगा.

भारतीय रेल में अंतिम बार किराए में संशोधन वर्ष 2014-15 में किया गया था. इसके उपरांत ऑफ-बोर्ड एवं ऑन-बोर्ड दोनों में ही एक ठोस उन्नयन तथा सुविधाओं का विकास हुआ है. भारतीय रेल लिफ्ट, चलयमान सीढ़ियों, वातानुकूलित प्रतीक्षालय इत्यादि के प्रावधान कर स्टेशनों में सुविधाओं का सुधार तथा कोचों के आधुनिकीरण के जरिए यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने का नियमित प्रयास कर रही है.

आरामदायक यात्रा के लिए पुरानी मॉडल कोचों के स्थान पर आधुनिक एलएचबी मॉडल कोच लगायें जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के क्रम में किसी भी श्रेणी के यात्रियों पर ज्यादा बोझ न डालते हुए किराये में मामूली वृद्धि कर भारतीय रेल को तेज गति से आधुनिकीकरण प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा.

फलस्वरूप रेलवे ने सिर्फ लंबी दूरी वाले अनुभागों के किराए में मामूल बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपनगरीय अनुभागों तथा सीजन टिकट धारक यात्रियों के लिए किराए पर कोई भी वृद्धि नहीं की गई है. इस श्रेणी में रेलवे के कुल यात्रियों का 66 प्रतिशत यात्री शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें