33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए के खिलाफ आंदोलन से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को हुआ 100 करोड़ का नुकसान

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 9 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2019 तक सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के उग्र आंदोलन के कारण 100 करोड़ से भी अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. उल्लेखनीय है कि पू. सी. रेल को न केवल रेलवे की सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाने से ही नुकसान पहुंचा […]

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 9 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2019 तक सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के उग्र आंदोलन के कारण 100 करोड़ से भी अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. उल्लेखनीय है कि पू. सी. रेल को न केवल रेलवे की सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाने से ही नुकसान पहुंचा है, बल्कि पू. सी. जोन से अन्य जोनों तक यात्रीवाही ट्रेनों के साथ ही साथ मालवाही ट्रेनों के रद्द किए जाने से भी भारी घाटा हुआ है.

इस नुकसान में रेलवे स्टेशनों के जलाया जाना, रेलवे ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग गेटों को क्षति पहुंचाना, संचार के महत्वपूर्ण साधनों तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आग के हवाले किया जाना शामिल है. तिनसुकिया, कटिहार, लामडिंग, रंगिया जैसे मंडलों में रेलवे की सम्पत्तियों को करीब रु. 10 करोड़ का नुकसान पहुंचा है.
9 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक यात्रियों से होने वाले उपार्जन में 30.13 करोड़, माल वहन से होने वाले उपार्जन में करीब 63.42 करोड़, जबकि पार्सल से होने वाले उपार्जन में 5.05 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया है.
इस दौरान ट्रेनों के रद्द होने के कारण पू.सी. रेलवे में करीब 38.86 लाख यात्री अपनी यात्रा नहीं कर पाए. कानून व्यवस्था में सुधार आने के तुरंत बाद ही पू. सी. रेलवे ने कुछ प्रभावित हिस्से में मैनुअल ट्रेन परिचालन की शुरुआत कर ट्रेन परिचालन सेवा बहाल कर दिया है.
नये आदेश के बाद 15464 सिलीगुड़ी-बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस व 75720 सिलीगुड़ी-मालदा डेमू बुधवार से शुरू होगी, वहीं 15463 बालुरघाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस और 75719 मालदा- सिलीगुड़ी डेमू गुरुवार से शुरू होगी.
गौरतलब है कि सोमवार को ही ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने कटिहार डीआरएम से मिलकर इन रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की थी. वहीं ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा पर यात्री संघ के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने कटिहार डीआरएम को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें