19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक प्रदर्शन में दपूरे को 16 करोड़ का नुकसान, दो दिनो‍ं में 120 ट्रेनें रद्द

हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दो दिनों तक हुए हिंसक प्रदर्शन में दक्षिण पूर्व रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदर्शनकारियों की इस हरकत से दक्षिण पूर्व रेलवे को 15 करोड़, 77 लाख, 33 हजार, 779 रुपये का नुकसान पहुंचा है. दो दिनों में प्रदर्शनकारियो‍ं ने दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-खड़गपुर शाखा […]

हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दो दिनों तक हुए हिंसक प्रदर्शन में दक्षिण पूर्व रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदर्शनकारियों की इस हरकत से दक्षिण पूर्व रेलवे को 15 करोड़, 77 लाख, 33 हजार, 779 रुपये का नुकसान पहुंचा है. दो दिनों में प्रदर्शनकारियो‍ं ने दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-खड़गपुर शाखा के सांकराइल, नलपुर, बाउड़िया, चेंगाइल व उलबेड़िया स्टेशन पर जम कर तांडव मचाया.

13 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने उलबेड़िया स्टेशन पर ट्रेनों पर पथराव करते हुए केबिन में तोड़फोड़ की, जबकि 14 दिसंबर को कुल चार स्टेशनों पर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया.
दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की गयी जांच में 13 करोड़ रुपये का नुकसान सामने आया है. जांच अभी चल रही है. ऐसी हालत में नुकसान का आंकड़ा अधिक भी बढ़ सकता है.
13 दिसंबर को उलबेड़िया स्टेशन पर शुरू हुआ उत्पात
13 दिसंबर, शुक्रवार, शाम 3.22 बजे अचानक एक भीड़ उलबेड़िया स्टेशन पहुंच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहां से गुजर रही डाउन कोरोमंडल एक्सप्रेस व अप कंडारी एक्सप्रेस में पत्थर फेंकने लगे. हमसफर एक्सप्रेस की खाली रेक हावड़ा की ओ जा रही थी कि इसी समय उग्र प्रदर्शनकारियों ने उस पर जमकर पत्थरबाजी की. इसके बाद केबिन पर भी पत्थर फेंके और कर्मचारियों को मारा पीटा.
प्रर्दशनकारियों ने टायर जला कर रेल पटरी पर रख दिया. हावड़ा गामी कई ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया. हावड़ा से भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया. करीब रात आठ बजे के बाद पटरी का निरीक्षण कर ट्रेन सेवा शुरू की गयी.
14 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने फिर किया हमला
हावड़ा-खड़गपुर शाखा में ट्रेन सेवा सामान्य ही हुई थी कि 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सांकराइल स्टेशन पहुंचे. यहां पर दो टिकट काउंटर, स्टेशन मैनेजर रनिंग ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए पीआरएस सिस्टम में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों का उत्पात यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद रिकॉर्ड रूम में आगजनी करते हुए टेलीफोन विभाग में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद यात्रियों की सीट को उखाड़ कर पटरी पर फेंक दिया.
दो दिनों में 120 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
प्रदर्शनकारियों के इस प्रदर्शन से जहां एक ओर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, वहीं 120 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. कई ट्रेनों के रूट बदले गये, तो कई ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त किया गया. 13 दिसंबर को 32 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, जबकि 14 को 36 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 52 लोकल ट्रेनों (अप व डाउन) को रद्द किया गया.
दपूरे ने किया कई ट्रेनों को रद्द
12703, हावड़ा-सिंकदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 16 दिसंबर को रद्द.
12665, हावड़ा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को रद्द.
06009, सांतरागाछी- पुंडुचेरी 16 दिसंबर को रद्द
नलपुर स्टेशन में तोड़फोड़ :
प्रदर्शनकारियों के एक झुंड ने यहां भी बुकिंग ऑफिस में तोड़फोड़ की. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे व वहां रखी कुर्सी व वाटर फिल्टर को तोड़ डाला.
इंजन में की तोड़फोड़ :
बाउड़िया स्टेशन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन खड़ी थी. प्रदर्शनकारियों ने इस इंजन पर पत्थर फेंके, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया.
बाउड़िया व आंदुल स्टेशन पर भी तोड़फोड़ :
प्रदर्शनकारियों ने बाउड़िया स्टेशन पर एक खाली रेक पर पत्थरबाजी की. प्लेटफॉम पर रखी लाइट व पंखे को तोड़ डाला. आंदुल स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन ऑफिस में भी तोड़फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें