28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी व कैब एक सिक्के के दो पहलू : खवास

दोनों ही गोरखाओं के लिए हानिकारक दार्जिलिंग : पूर्व घोषणा के तहत गोजमुमो (विनय गुट) और हिल तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ दार्जिलिंग जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया. मौके पर हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनवी खवास, गोजमुमो (विनय गुट) के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोख्ररेल भी थे. […]

दोनों ही गोरखाओं के लिए हानिकारक

दार्जिलिंग : पूर्व घोषणा के तहत गोजमुमो (विनय गुट) और हिल तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ दार्जिलिंग जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया. मौके पर हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनवी खवास, गोजमुमो (विनय गुट) के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोख्ररेल भी थे.
प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हाथों में प्ले कार्ड ले लिये थे और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मालूम हो कि लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस अब भावी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देश की प्रतिक्षा में है.
पत्रकारों से बात करते हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनवी खवास ने कहा कि एनआरसी और कैब एक सिक्के के दो पहलू हैं. इसलिए कैब पारित होने से खुश होने की जरूरत नहीं है. कैब और एनआरसी गोरखाओं के लिए हानिकारक हैं. पिछले कुछ माह पहले आसाम में जारी हुए एनआरसी से करीब 12 लाख लोगों को बाहर किया गया, जिसमें एक लाख गोरखा शामिल हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बताया है कैब बंग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को नगरिकता प्रदान करेगा. इससे साफ हुआ कि आसम के एक लाख गोरखाओं को नागरिकता नहीं मिलनेवाली है.
इधर गोजमुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोख्ररेल ने पूर्व घोषणा के तहत धरना-प्रदर्शन जारी रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गोजमुमो केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक करके भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें