बालुरघाट : जिले में निर्धारित समय के भीतर बांग्लार शिक्षा पोर्टल पर तमाम सरकारी व सरकारी सहयोग प्राप्त उच्च विद्यालयों को विद्यार्थियों के तथ्य रजिस्टर करने का काम संपन्न हुआ. यह जानकारी दक्षिण दिनाजपुर जिला शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली है. इसके लिए जिला विद्यालय निरिक्षक (माध्यमिक) मृन्मय घोष ने स्कूल के प्रधान शिक्षक शिक्षिका व विद्यालय निरिक्षकों का धन्यवाद किया है. जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग का ई-पोर्टल ‘बांग्लार शिक्षा’ में राज्य के तमाम विद्यालयों के विद्यार्थियों को सूचीबद्ध करने का काम शुरू हुआ है.
तमाम हाईस्कूल खुद ही पोर्टल पर स्कूल के तत्थ सूचीबद्ध करते हैं. प्राथमिक विद्यालय के क्षेत्र में अबर विद्यालय निरिक्षक के कार्यालय में यह कार्य किया जाता है. जिला शिक्षा विभाग से पता चला है कि जिले में कुल 352 उच्च-विद्यालय हैं. जिनमें पांचवी से लेकर 12वीं कक्षा तक 1 लाख 57 हजार विद्यार्थी हैं.
प्रधान शिक्षक-शिक्षिका द्वारा आयोजित ओरियेंटेशन प्रोग्राम ऑन डेटा वेलीडेशन इन बांग्लार शिक्षा पोर्टल कार्यशाला में विद्यालय शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दाबिरुल इस्लाम खुद उपस्थित रहे. उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) मृन्मय घोष, जिला शिक्षा अधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) विमल कृष्ण गायन व अन्य उपस्थित थे.