कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 47वीं बटालियन की ओर से एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को सीमावर्ती इलाकों के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल एवं बाजार में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान बीएसएफ के गोपालपुर क्षेत्रीय मुख्यालय के आरक्षी उपमहानिरीक्षक प्रभाकर जोशी भी खासतौर पर मौजूद रहे.
वहीं उपमहानिरीक्षक के अलावा 47वीं वाहिनी के कमांडेंट उपेंद्र राय के साथ ही अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान डीआईजी श्री जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना एवं स्वंय अपने इलाके में सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.
उन्होंने बताया कि यह मुहिम निश्चित रूप से स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक करेगी और लोगों को इससे जुड़ने के लिए भी प्ररित करेगी. इस प्रकार के निरंतर प्रयासों से हम एक दिन सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्षम होंगे.