एक्शन में ट्रैफिक पुलिस
Advertisement
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
एक्शन में ट्रैफिक पुलिस अवैध पार्किंग के खिलाफ भी चला अभियान दर्जनों सिटी ऑटो व अन्य वाहनों का काटा चालान ठेला-गुमटियों व अन्य सामान किया जब्त सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का ट्रैफिक विंग एक बार फिर से एक्शन में आ गया है. इसके तहत बुधवार को […]
अवैध पार्किंग के खिलाफ भी चला अभियान
दर्जनों सिटी ऑटो व अन्य वाहनों का काटा चालान
ठेला-गुमटियों व अन्य सामान किया जब्त
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का ट्रैफिक विंग एक बार फिर से एक्शन में आ गया है. इसके तहत बुधवार को शहर में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला. पुलिस का यह अभियान शहर के सेवक मोड़, हिलकार्ट रोड व सेवक रोड पर चलाया गया.
इस दौरान सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े सिटी ऑटो व अन्य वाहनों का चालान भी काटा. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ सिटी ऑटो चालक व मालिकों ने सेवक मोड़ पर विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के तेवर के आगे इस विरोध प्रदर्शन का कोई असर नहीं पड़ा. प्रदर्शनकारी चालकों का कहना है कि अचानक से पुलिस एक्शन में आकर हमें बेवजह परेशान करती है. अगर अभियान चलाना ही है तो हमेशा चलाये.
साथ ही नियम से काफी अधिक जुर्माना लगाकर चालान भी काट रही है, जो ट्रैफिक पुलिस सिटी ऑटो चालकों व मालिकों के साथ दादागिरी कर रही है. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने सेवक मोड़, सेवक रोड व हिलकार्ट रोड पर फुटपाथ दखल कर अतिक्रमण किये ठेला-गुमटी जब्त कर लिया. साथ अवैध तरीके से पार्किंग करनेवाले कई वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में खलबली मच गयी.
फुटपाथी दुकानदारों के बीच सामान समेटने को लेकर आपाधापी शुरू हो गयी. इस अभियान को लेकर पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी सुदीप दास का कहना है कि शहर को जाम मुक्त करने के लिए पुलिस का यह मुहिम लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, अवैध पार्किंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement