18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 600 से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा मुहैया करवा चुके हैं सुनील

अब तक 600 से ज्यादा युवक-युवतियां हुए लाभान्वित एसएसबी समेत समाजसेवियों ने भी की सराहना बिन्नागुड़ी : जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने की पहल आमबाड़ी चाय बागान के युवा सुनील प्रसाद काफी दिनों से कर रहे हैं. इस क्षेत्र में वे लगातार सक्रिय हैं. उनके इस कार्य को स्थानीय लोग, समाजसेवी […]

अब तक 600 से ज्यादा युवक-युवतियां हुए लाभान्वित

एसएसबी समेत समाजसेवियों ने भी की सराहना

बिन्नागुड़ी : जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने की पहल आमबाड़ी चाय बागान के युवा सुनील प्रसाद काफी दिनों से कर रहे हैं. इस क्षेत्र में वे लगातार सक्रिय हैं. उनके इस कार्य को स्थानीय लोग, समाजसेवी एवं एसएसबी के अधिकारियों की ओर से भी काफी प्रशंसा की जा रही है. सुनील प्रसाद गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल इंफॉरमेशन एंड कम्प्यूटर एजुकेशन नामक स्वंयसेवी संस्था के जरिये अभी तक 600 से अधिक युवा-युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य नि:शुल्क कर चुके हैं.

इनमें से कई लोग कम्प्यूटर शिक्षा के बाद रोजगार भी कर रहे हैं. उनके इस कार्य से प्रभावित होकर केमिक्लस एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग, राष्ट्रीय मानवाधिकार कमीशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है.

इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि उनका लक्ष्य चाय बागान क्षेत्रों के शिक्षित युवा-युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर जागरूक करते हुए रोजगार मूलक कार्य के लिए प्रोत्साहन करना है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोजगारमूलक कई तरह के प्रशिक्षण ब्यूटिशिन कोर्स, मुर्गी पालन प्रशिक्षण सहित कई रोजगारमूलक कोर्स के लिए चाय बागानों में कार्य कर रहे हैं. एसएसबी के साथ उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसे कई कार्य भी किए हैं.

डुआर्स जर्नलिस्ट क्लब के सभापति राजेश प्रधान ने बताया कि कम अवधि में सुनील प्रसाद गुप्ता ने युवा-युवतियों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के लिए जो मार्ग दिखाए हैं जो काफी प्रशंसनीय कार्य है. उनके द्वारा चाय बागान क्षेत्रों में कई तरह के सामाजिक कार्य से इलाके के जरूरतमंद एवं गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिला है.

वहीं समाजसेवी रेज़ा करीम ने बताया कि श्रमिकों के बीच उन्होंने भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्रों में युवा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. यह काफी सुंदर पहल हैं. युवाओं को इस पहल से सबक लेनी चाहिए. 17 बटालियन एसएसबी के सबइंस्पेक्टर मांगा राम राणा ने बताया भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र में सुनील प्रसाद गुप्ता के स्वयंसेवी संस्था के जरिए कई सामाजिक कार्य किए गए हैं. रोजगार मूलक कार्य एवं युवाओं को स्वरोजगार के लिए उत्साहित किए जाना काफी जरूरी है. जिससे सीमावर्ती इलाके में लोगों में देश प्रेम भाईचारा का एक अच्छा संदेश प्राप्त होगा.

उल्लेखनीय है सुनील प्रसाद गुप्ता अपने पिताजी के साथ छोटी सी दुकान में कार्य करते थे. किसी तरह उन्होंने स्नातक की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद समाज सेवा के के प्रति उसका रुझान बढ़ा एवं चाय बागान तथा सीमावर्ती इलाकों में युवाओं को सामाजिक क्रिया-कलाप के प्रति प्रोत्साहन करने एवं कंप्यूटर शिक्षा के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं.

श्री गुप्ता जूडो कराटे का कोर्स भी बच्चों को कराते हैं. वे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले चाय श्रमिकों के बच्चे-बच्चियों को इसी जनवरी से बहुत ही कम खर्चे पर जूडो कराटे का कोर्स करायेंगे. उन्होंने कहा कि चाय बागान के युवक-युवतियों को तीन महीने का मुफ्त में बानरहाट में आईटीआई कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में प्रतिवर्ष 300 छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर कोर्स कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें