रिहायशी इलाके में कारखाने होने पर स्थानीय लोगों ने जतायी नाराजगी
सिलीगुड़ी : शहर से सटे आशीघर इलाके के भोलापाड़ा में स्थित प्लास्टिक शेड के कारखाने में लगी आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.मौके पर सालुगाड़ा व सिलीगुड़ी फायर स्टेशन से पहुंचे दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर दो घंटे बाद आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग के अधिकारी शुभ्रांशु मजूमदार ने बताया कि कारखाना में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा.
जानकारी के अनुसार आशीघर इलाके में प्लास्टिक शेड का कारखाना है. इस कारखाने में प्रत्येक दिन तरह श्रमिक काम पर आये थे, लेकिन बिजली के तीनों फेज नहीं रहने के कारण इसकी जानकारी विभाग को दी गयी. कारखाना मालिक बप्पा साहा ने आशंका जतायी कि बिजली की तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लगी होगी.
उन्होंने कहा कि आग से 80 लाख की मशीनें समेत 30 लाख रुपये के माल का नुकसान हुआ है. वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया. इस आग में कोई घायल नहीं हुआ है.
कारखाना में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने कारखाना को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के जवानों ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक कारखाना में मशीन समेत माल जलकर खाक हो चुका था. मोहल्लेवासियों ने रिहायशी इलाके में कारखाना को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.