19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल पुस्तक मेला का आगाज 29 नवंबर से

सिलीगुड़ी : कंचनजंघा स्टेडियम में 37 वां उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. आगामी 29 नवंबर को पुस्तक मेला का उद्घाटन किया जायेगा. यि मेला 8 दिसम्बर तक चलेगा. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़ों शहरों से प्रकाशक शामिल होंगे. पुस्तक मेले में 75 स्टॉल लगाये जायेंगे. सोमवार को पर्यटन मंत्री […]

सिलीगुड़ी : कंचनजंघा स्टेडियम में 37 वां उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. आगामी 29 नवंबर को पुस्तक मेला का उद्घाटन किया जायेगा. यि मेला 8 दिसम्बर तक चलेगा. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़ों शहरों से प्रकाशक शामिल होंगे. पुस्तक मेले में 75 स्टॉल लगाये जायेंगे.

सोमवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को पुस्तक मेले का उद्घाटन किया जायेगा. जिसमें वे खुद शिरकत करेंगे. इसके अलावे भी इस उपलक्ष में एक रैली का आयोजन किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को डेंगू को लेकर चर्चा सभा का आयोजन किया जायेगा. इसी के साथ 5 दिसंबर को इश्वरचंद्र विद्यासागर के उपर क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी. 7 दिसम्बर को उत्तर बंगाल पुस्तक मेला शारद सम्मान का आयोजन किया जायेगा. जबकि 8 दिसम्बर को एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें