30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट होने के बावजूद सीएम के लिए बन रहे लाखों के हेलीपैड

विपक्ष ने उठाये सवाल तो मंत्री ने ध्यान न देने की कही बात कूचबिहार : रास मेला में आ रही हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कूचबिहार स्टेडियम एंव पुलिस लाइन मैदान में अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जबकि कूचबिहार शहर से कुछ ही दूरी पर कूचबिहार हवाई अड्डा है. […]

विपक्ष ने उठाये सवाल तो मंत्री ने ध्यान न देने की कही बात

कूचबिहार : रास मेला में आ रही हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए कूचबिहार स्टेडियम एंव पुलिस लाइन मैदान में अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जबकि कूचबिहार शहर से कुछ ही दूरी पर कूचबिहार हवाई अड्डा है. बताया जा रहा है कि दोनों हेलीपैड निर्माण में लगभग 20 लाख का खर्च आ रहा है.

विरोधी दल के नेता इस खर्च पर सवाल उठाने लगे हैं, जबकि प्रशासन के अधिकारी इस विषय को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. इधर हेलीपैड को देखने पहुंचे उत्तर बंगाल विकास दफ्तर के मंत्री रविंद्र नाथ घोष ने कहा कि विरोधी क्या कहते हैं इसपर हम ध्यान नहीं देते हैं. 18 नवंबर मुख्यमंत्री कूचबिहार आयेंगी.

नेताजी इनडोर स्टेडियम में कर्मी सभा में भाग लेकर मदन मोहन मंदिर में पूजा करेंगी. रात में यहीं रहने के बाद 19 तारीख सुबह वापस जायेगी.अस्थाई हेलीपैड के निर्माण पर भाजपा जिला अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कह रही है कि आर्थिक अभाव चल रहा है, दूसरी तरफ उनके आगमन को लेकर हवाई अड्डा रहते हुए स्टेडियम के भीतर अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

साधारण लोगों का पैसा को इसी तरह फिजूल खर्च किया जा रहा है. भाजपा इसके विरोध आंदोलन करेगी. जिला माकपा के सचिव अनंत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री आ रही है, ठीक है. हवाई अड्डा ज्यादा दूर नहीं है, हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा उतर सकती हैं.

इस तरह से अस्थाई रूप से हेलीपैड निर्माण कर पैसे का बर्बाद करना कोई मायने नहीं रखता. हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं. इधर, उत्तर बंगाल विकास दफ्तर के मंत्री रविंद्र नाथ घोष ने कहा कि विरोधी क्या कर रहा है, इसे लेकर हम चिंतित नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था के विषय को नजर में रखकर ही काम करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें