विनय के आमरण अनशन को मक्खी पर तोप चलाने जैसा बताया
Advertisement
20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने का श्रेय लेना बंद करें: ज्वाइंट फोरम
विनय के आमरण अनशन को मक्खी पर तोप चलाने जैसा बताया दार्जिलिंग : पहाड़ के विभिन्न राजनीतिक दलों में इन दिनों श्रमिकों के 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने का श्रेय लेने के लिए होड़ लगी है. इसको लेकर ज्वाइंट फोरम हिल के प्रचार-प्रसार सचिव सुनील राई रविवार को आक्रामक रहे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए […]
दार्जिलिंग : पहाड़ के विभिन्न राजनीतिक दलों में इन दिनों श्रमिकों के 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने का श्रेय लेने के लिए होड़ लगी है. इसको लेकर ज्वाइंट फोरम हिल के प्रचार-प्रसार सचिव सुनील राई रविवार को आक्रामक रहे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राई ने कहा कि 20 प्रतिशत पूजा बोनस प्राप्ति का श्रेय लेने का कार्य बंद किया जाना चाहिए.
दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ज्वाइंट फोरम हिल के प्रचार-प्रसार सचिव सुनील राई ने कहा कि पहाड़ के चाय श्रमिकों ने 20 प्रतिशत पूजा बोनस देने की मांग को लेकर सभी श्रमिक संगठन आवाज उठाते आ रहे थे. गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए वीओए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. लेकिन विनय तामांग का आमरण अनशन को श्री राई ने मक्खी पर तोप का प्रयोग जैसा बताया.
चाय श्रमिकों का पूजा बोनस बड़ा विषय है. प्रत्येक साल चाय श्रमिकों को मुनाफा के आधार पर पूजा बोनस मिलता आ रहा है. लेकिन गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए वीओए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग ने आमरण अनशन पर बैठकर 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को थोड़ा बल मिला. परंतु अब हरेक साल पूजा बोनस की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने का स्थिति बन न जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement