सिलीगुड़ी : लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए घाटों को सजाने-संवारने का काम अब प्राय: अंतिम चरण में है. छठ पूजा आयोजक कमेटियां महानंदा, बालासन, पंचनयी, तिस्ता, साहु व अन्य नदियों व तालाब आदि में घाट का निर्माण कर रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ पूजा की तैयारी भी कर रहे हैं.
इसी के तहत सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल के पहल एवं वार्ड कमेटी के सहयोग से गांधी मैदान में मनोकामना छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जो पूरी तरह कृत्रिम घाट है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए बीते तीन वर्षों से इस कृत्रिम घाट में पूजा की जा रही है. घाट प्रबंधक घनश्याम मालपानी ने बताया कि इस बार छठ में इस घाट की छठा देखने लायक होगी.
घाट में निर्माणाधीन चार कुंड को दीपमलिका से सुजज्जित किया जायेगा. इसके तहत 11 हजार एक दीये से चारों कुंड जगमग करेंगे, जो काफी आकर्षक होने के साथ बनारस के गंगा घाट की आरती की अनुभूति करायेगी. विनोद अग्रवाल उर्फ बिन्नू ने कहा कि चारों कुंड में तकरीबन 130 व्रती व 650 से अधिक परिवार एक साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे.
वहीं, पांच नंबर वार्ड में महानंदा नदी किनारे गंगानगर हरि ओम घाट, एक नंबर मां संतोषी घाट, दो नंबर गंगानगर छठ घाट, एयरव्यू मोड़ के पास महानंदा नदी किनारे लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट, गुरुंग बस्ती, बाघाजतिन पार्क, समरनगर स्थित गीता देवी घाट, गांधीनगर छठ घाट समेत अन्य सभी घाटों को सुसज्जित किया जा रहा है.