नागराकाटा/मालबाजार : भारतीय सेना की ओर सैनिकों ने कारगिल दिवस के कारगिल से द्रास से कोहिमा तक की पद् यात्रा सोमवार को नागराकाटा पहुंची. भारतीय वायु सैनिकों की यह पद् यात्रा डुआर्स के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए सोमवार की सुबह नागराकाटा पहुची. यह पद् यात्रा कारगिल मेमोरियल द्रास से शुरु हुई है, जो नगालैंड के कोहिमा में जा कर समाप्त होगी.
बताया जाता है कि वायु सेना के अधिकारी प्रतिदिन 100 किलो मिटर की दूरी तय करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. कारगिल दिवस के अवसर पर आयोजित इस यात्रा में 25 धावक और 7 सहयोगी सद्स्य कुल 31 सद्स्य है. कारगिल में श्हीद हुए जवानों को श्रदांजलि देने के साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के प्रति जागरुकता पैदा करना भी इनका उदेश्य है.

