सिलीगुड़ी : जैन-तेरापंथ समाज की महिलाओं ने रविवार को सिलीगुड़ी में प्लास्टिक बहिष्कार जागरूकता अभियान चलाया. यह अभियान अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के दिशा-निर्देश में तेरापंथ महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई द्वारा चलाया गया.
Advertisement
‘प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’ विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता
सिलीगुड़ी : जैन-तेरापंथ समाज की महिलाओं ने रविवार को सिलीगुड़ी में प्लास्टिक बहिष्कार जागरूकता अभियान चलाया. यह अभियान अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के दिशा-निर्देश में तेरापंथ महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई द्वारा चलाया गया. अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने के मकसद से शहर के एसएफ रोड संलग्न तेरापंथ भवन में चित्रांकन प्रतियोगिता […]
अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने के मकसद से शहर के एसएफ रोड संलग्न तेरापंथ भवन में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम संयोजिका सह संस्था की उपाध्यक्ष मनीषा सुराणा व विनीता आंचलिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को जागरूक किए बिना प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं है.
अध्यक्ष रानी भंसाली ने कहा कि अभियान का विषय ‘प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’ रखा गया. सचिव संगीता घोषल ने कहा कि अभियान के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छह-15 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. उम्र के हिसाब से प्रतिभागियों को तीन ग्रुप में बांटा गया था. सभी ग्रुप के तीन बेहतरीन नन्हें चित्रकारों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया. अभियान को सफल बनाने में सभी सदस्याओं की सक्रिय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement