खोरीबारी : नक्सलबाड़ी प्रखंड इलाके में काली पूजा व छठ पूजा शांति व सद्भाव से मनाने को लेकर रविवार को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस व शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में नक्सलबाड़ी थाना के ओसी सुजीत दास, घोसपुकुड़ ट्रैफिक ओसी संजीव दत्ता, नक्सलबाड़ी काली पूजा कमिटी, छठ पूजा कमिटी, व्यवसायी समिति व विभिन्न क्लबों के सदस्य उपस्थित थे. इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना के ओसी सुजीत दास ने कहा कि इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से काली पूजा व छठ पूजा मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने भी पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.