दार्जिलिंग : गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन ने राज्य सरकार से 15 नवंबर के भीतर त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर एक साथ में 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने की व्यवस्था करने की अपील की है. डॉक्टर जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को हुई बैठक में यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डीके गुरूंग उपस्थित थे.
तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डीके गुरूंग ने कहा कि हमलोग श्रमिकों की आवाज को उठाते हैं और श्रमिकों के साथ खड़े हैं. पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत से कम पूजा बोनस स्वीकार नहीं है, लेकिन दो किश्तों में लेना भी उन्हें मंजूर नहीं है. दो किश्तों में भुगतान से श्रमिकों में आक्रोश है. इसलिए आज की बैठक में हमलोगों ने राज्य सरकार से 15 नवंबर से पहले त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर एक साथ में 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि कर्सियांग के अम्बोटे चाय बगान को लॉक आउट नोटिस जारी कर के प्रबंधक चले गये. इसी तरह से रंगलीहाट चाय बगान में कार्यरत श्रमिकों को विगत सात सप्ताह से मजदूरी नहीं मिली है. वहां भी प्रबंधक गुम शुदा हो गये हैं. इन प्रबंधकों को खोजने की भी बैठक में मांग की गयी है.