30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली निकाल नशामुक्ति के प्रति किया जागरूक

बिन्नागुड़ी : भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों एवं चाय बागान जीती बॉर्डर में शुक्रवार को नशामुक्ति को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 17वीं वाहिनी के सहयोग से चलाया गया नशा मुक्ति अभियान जीती बॉर्डर कम्युनिटी हॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर एजुकेशन एनजीओ के माध्यम से चलाया गया. […]

बिन्नागुड़ी : भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों एवं चाय बागान जीती बॉर्डर में शुक्रवार को नशामुक्ति को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 17वीं वाहिनी के सहयोग से चलाया गया नशा मुक्ति अभियान जीती बॉर्डर कम्युनिटी हॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर एजुकेशन एनजीओ के माध्यम से चलाया गया. इसमें भारी संख्या में लोग एवं छात्र-छात्राएं नशामुक्ति अभियान का हिस्सा बने. इस दौरान नशा से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को महासचिव सुनील प्रसाद गुप्ता ने बताया.

वहीं एसएसबी के इंस्पेक्टर विकास स्वामी ने नशा से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी. इंस्पेक्टर विकास स्वामी समेत एसएसबी के कई जवानों ने नशामुक्ति अभियान में भाग लिया. वहीं जीटी चाय बागान के वेलफेयर ऑफिसर पार्थो पवित्रा, अनिर्बान दास, जीती चाय बागान प्राइमरी स्कूल के शिक्षक संजीवन कुजूर, पंचायत सदस्य नरेश तामांग, गोविंद लामा, विजय सिंह, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर एजुकेशन एनजीओ के महासचिव सुनील प्रसाद गुप्ता के साथ एनजीओ के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. रैली के माध्यम से भी सभी गांववासियों को नशामुक्ति स्लोगन के साथ कम्युनिटी हॉल से लेकर थालझोड़ा होते हुए भारत-भूटान जीती बॉर्डर बाजार में रैली का समापन किया गया. रैली में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें