कालचीनी : बोनस को लेकर अबतक डुआर्स स्थित कालचीनी ब्लॉक के तोर्षा चाय बागान में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो पाया है. इसके कारण बागान में तनाव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की सुबह चाय श्रमिक काम पर ना जाकर बागान की फैक्ट्री गेट के सामने बैठ धरने पर गये. श्रमिकों का कहना था कि जब तक हमें बोनस नहीं दिया जायेगा, तब तक काम पर नहीं जाएंगे. इस विषय में बीटीडब्ल्यूयू श्रमिक संगठन के तोर्षा चाय बागान के सभापति नकुल शर्मा ने बताया कि बोनस को लेकर चाय बागान में तनाव है.
सब चाय बागान में बोनस को लेकर सहमति बन चुकी है, लेकिन तोर्षा चाय बागान में अब तक किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारे बागान में भी 18.50% बोनस मिले, तभी हम बागान के काम में योगदान देंगे. इस विषय में तृणमूल कांग्रेस चाय बागान मजदूर यूनियन संगठन के केंद्रीय कमेटी के सह सचिव असीम मजूमदार ने बताया कि बागान में बोनस को लेकर श्रमिकों में मंगलवार सुबह असामान्य स्थिति पैदा कर दी.
श्रमिक काम पर ना जाकर फैक्ट्री गेट के सामने बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मांग है कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोनस मिले, लेकिन कोलकाता में सभा के दौरान मालिक पक्ष बोनस देने से इनकार कर चुके हैं. इसीलिए बागान के श्रमिकों में नाराजगी पैदा हो चुकी है. इसे देखते हुए हमारे यूनिट के नेता वहां गये हुए हैं. सभी से बातचीत करके कुछ निर्णय निकाला जाएगा, ताकि पूजा से पहले श्रमिकों को बोनस मिले. इसके साथ-साथ बागान का बिना नुकसान होते हुए बोनस की समस्या मिट जाये.