19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन उत्सव को इको फ्रेंडली बनाया जायेगा : गुरुंग

कर्सियांग : कर्सियांग में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव को इको फ्रेंडली बनाया जायेगा. यह बात कर्सियांग टूरिज़्म एंड सोशल डेवेलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में कर्सियांग हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित सभा में आयोजक कमेटी की ओर से रूधिर गुरूंग ने कही। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय […]

कर्सियांग : कर्सियांग में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव को इको फ्रेंडली बनाया जायेगा. यह बात कर्सियांग टूरिज़्म एंड सोशल डेवेलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में कर्सियांग हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित सभा में आयोजक कमेटी की ओर से रूधिर गुरूंग ने कही। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस उत्सव को प्रदूषण मुक्त यानि पर्यावरण को असर नहीं पहुंचानेवाला बनाया जायेगा.

उत्सव में प्लास्टिक से निर्मित किसी भी चीज का प्रयोग नहीं किया जायेगा. इस क्षेत्र में रहे होटलों ,होमस्टे व रेसर्ट के प्रतिनिधियों के बीच संपन्न सभा में उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए उक्त बातें कही. सभा में इस क्षेत्र के होटलों, होमस्टे व रेसर्ट में आनेवाले पर्यटकों को पर्यटन उत्सव में शामिल कराने को लेकर हुई चर्चा में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहयोग पहुंचाने का आश्वासन दिया.
सभा में उपस्थित लोगों ने कर्सियांग में वाहन पार्किंग को लेकर हो रही समस्याओं का समाधान कराने व अस्त व्यस्त अवस्था में रहे रास्तों में सुधार लाने पर भी विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया. कर्सियांग को पर्यटन के मानचित्र में अंतर्भुक्त कराने के लिए कर्सियांग क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को आगे रखकर कार्य करने पर भी सभा में चर्चा की गयी.
बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए )के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा द्वारा कर्सियांग को पर्यटन के मानचित्र में समावेश करने के लिए जतायी गयी प्रतिवद्धता का स्वागत भी सभा में किया गया. कर्सियांग नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष समीरदीप ब्लोन,नेताजी इंस्टीट्यूट के प्रभारी गणेश प्रधान आदि ने इसके संदर्भ में विविध सुझाव रखे. सभा का संचालन रूधिर गुरूंग व छोपेल तेन्जिन ने किया.
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय इस पर्यटन उत्सव का नाम डेस्टीनेशन कर्सियांग -2020 दिया गया है. इस उत्सव को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए )के सहभागिता में संपन्न किया जायेगा.
कर्सियांग के पर्यटन व्यवसाय को सुदृढ़ करने सहित आर्थिक उन्नति करने व होटल,होमस्टे,रेसर्ट के प्रतिनिधियों के बीच आपसी संबंध को बढ़ाने आदि उद्देश्य को लेकर पहली बार कर्सियांग में होटलों,होमस्टे व रेसर्ट के प्रतिनिधियों को लेकर इस प्रकार से सभा का आयोजन किया गया. सभा में शिवखोला, चिम्नी, सिपाहीधुरा आदि क्षेत्र से आये प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें