दार्जिलिंग : पूजा बोनस को लेकर बागाम मालिकों और श्रमिक संगठनों के बीच तीसरी बैठक भी बेनतीजा रही. शनिवार को दार्जिलिंग टी एसोसिएशन कार्यालय में पहाड़ के चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर बैठक हुई.
Advertisement
बोनस मुद्दे पर बागान मालिकों के साथ बैठक रही बेनतीजा
दार्जिलिंग : पूजा बोनस को लेकर बागाम मालिकों और श्रमिक संगठनों के बीच तीसरी बैठक भी बेनतीजा रही. शनिवार को दार्जिलिंग टी एसोसिएशन कार्यालय में पहाड़ के चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर बैठक हुई. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. यह जानकारी देते हुए गोजमुमो विनय गुट के […]
करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. यह जानकारी देते हुए गोजमुमो विनय गुट के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष बालम तमांग ने कहा कि तीसरी बैठक भी विफल रही. पिछले 30 अगस्त को इस को लेकर पहली बैठक हुई थी.
दूसरी बैठक में भी मालिक वर्ग 8.33 प्रतिशत से अधिक पूजा बोनस देने पर राजी नहीं हुआ. शनिवार को तीसरी बार दोनों पक्ष बैठे, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया. तामांग ने कहा कि मालिक पक्ष अगर अपनी बात पर अडिग है तो श्रमिक संगठन भी 20 प्रतिशत से कम पूजा बोनस को स्वीकार नहीं करने पर अडिग है.
उन्होंने कहा कि मालिक वर्ग हर साल बोनस के समय नुकसान बताने लगते हैं, जबकि बागान अगर नुकसान में है तो एक बागान से चार बागान के मालिक वो कैसे बन रहे हैं. हर साल बागान मालिक श्रमिकों को कम बोनस लेने को मजबूर करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हम लोग पूजा उतना धूमधाम से नहीं मनायेंगे, लेकिन 20 प्रतिशत से कम बोनस स्वीकार नहीं करेंगे.
न्होंने कहा कि सोमवार को गोरूबथान के चार चाय बगान में दार्जिलिंग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन की सभा है. सभा में यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष करूण गुरूग,महासचिव भरत ठकुरी, कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग, दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष बालम तामांग आदि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement