मालदा मेडिकल कॉलेज से कोलकाता में किया स्थानांतरित
हमले का आरोपित तृणमूल का हीपंचायत सदस्य
मालदा : मालदा में तृणमूल की गुटिय विवाद के बीच एक लोकनिर्माण कार्याध्यक्ष पर तृणमूल के दूसरे गुट के पंचायत सदस्य ने जानलेवा वार कर दिया. तृणमूल नेता तथा लोकनिर्माण कार्याध्यक्ष पर भुजाली से वार कर हत्या की कोशिश की गयी है. बुधवार रात यह घटना कालियाचक थाना के अलीनगर ग्राम पंचायत के बाजरापाड़ा इलाके में हुई है.
रात में गंभीर रूप से जख्मी हालत में तृणमूल नेता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत नाजुक देखते हुए रात में ही उन्हें कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित तृणमूल नेता के परिजनों ने कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है की ज्ख्मी व्यक्ति का नाम फरिदुल इस्लाम उर्फ फीटु (32) है. वह जोत्परम गांव का निवासी है. वह अलीनगर ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य हैं. उस ग्राम पंचायत के लोकनिर्माण कार्याध्यक्ष है. आरोपी का नाम माइदुर शेख है. वह इसी पंचायत का तृणमूल सदस्य है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे बाजारपाड़ा इलाके के पंचायत का काम लेकर फरिदुल व मइदुर शेख के बीच विवाद छिड़ा. आरोप है कि उस समय पंचायत सदस्य मइदुर शेख ने पंचायत सदस्य फरिदुल इस्लाम पर भुजाली से लगातार वार करने लगा. हमले के बाद तृणमूल नेता के चिल्लाने से आसपास के लोग वहां पहुंचे. तबतक आरोपी मइदुर शेख अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकले.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पंचायत सदस्य के गले, सिर, सीने व पेट सहित पूरे शरीर में गहरे जख्म बन गये है. पंचायत सूत्रों से पता चला है कि अलीपुर ग्राम पंचायत में 17 सीटें है. बीते पंचायत चुनाव में तृणमूल को 14 सीट, भाजपा को 2 व कांग्रेस को एक सीट मिली है, लेकिन सभी तृणमूल में शामिल हो गये. रूमी बीबी प्रधान बनी. इसके बाद से पंचायत दो गुटों में बट गया. हाल में ग्राम पंचायत से कई टेंडर निकाले गये है. इसी टेंडर को पाने को लेकर दोनों के बीच चल रहे विवाद के बीच यह मारपीट की घटना हुई. तृणमूल के मालदा जिला कार्यकारी अध्यक्ष दुलाल सरकार ने कहा कि टेंडर को लेकर विवाद की बात झूठी है.