जयगांव : अलीपुरद्वार जिला के जयगांव में गणपति पूजा की रौनक चारों और फैली हुई है. जयगांव में विभिन्न थीमों पर गणेश पूजा के पंडाल बनाये गये हैं. कही स्वर्ग का दर्शन हो रहा है, तो कहीं सेफ ड्राइव सेव लाइव का संदेश दिया जा रहा है.
एमजी रोड गणेश पूजा कमेटी भी पारंपरिक तरीके से गणेश पूजा कर रही है. बुधवार को एमजी रोड गणेश पूजा कमेटी के सदस्य अशोक अग्रवाल द्वारा 51 किलो के लड्डू का भोग गणपति बप्पा को चढ़ाया जायेगा. लड्डू बनकर तैयार हो गया है. इसकी जानकारी संस्था के सदस्य सुनील गोयल ने दी.