19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को हटने का फरमान जारी

बिन्नागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत बिन्नागुड़ी एवं ऑल रेलवे स्टेशन इलाकों में रेलवे के जमीन में बसे लोगों को तीन सितंबर तक दुकान व घर खाली करने का फरमान जारी किया गया है. विगत 30 अगस्त को रेलवे प्रशासन द्वारा बिन्नागुड़ी में माइकिंग के द्वारा रेलवे के जमीन में बसे आमलोगों को तीन सितंबर के […]

बिन्नागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत बिन्नागुड़ी एवं ऑल रेलवे स्टेशन इलाकों में रेलवे के जमीन में बसे लोगों को तीन सितंबर तक दुकान व घर खाली करने का फरमान जारी किया गया है. विगत 30 अगस्त को रेलवे प्रशासन द्वारा बिन्नागुड़ी में माइकिंग के द्वारा रेलवे के जमीन में बसे आमलोगों को तीन सितंबर के अंदर अपना घर और दुकान खाली करने का फरमान सुनाया था. साथ ही अगर लोगों ने रेलवे के जमीन के ऊपर कब्जे वाली जगह को खाली नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की भी घोषणा की गई थी.

इस घोषणा से 50-60 वर्षों से बसे नेताजीपड़ा एवं खालपाड़ा एसएम कॉलोनी पंचायत कार्यालय रोड एवं बिन्नागुड़ी बाजार संलग्न रेलवे स्टेशन के किनारे बसे लोगों में आतंक और भय का माहौल है. इसको देखते हुए समाजसेवी नेता राजा जयसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सभा करके एवं जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर घर और दुकान नहीं तोड़ने का रेलवे से आग्रह किया. बिन्नागुड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर सुधीर बैठा के द्वारा रेलवे प्रशासन एवं डीआरएम को ज्ञापन पत्र सौंपा गया.
राजा जायसवाल ने कहा कि रेलवे के जमीन में सभी गरीब और दलित तथा मजदूरी करने वाले अन्य समुदाय के लोग बसे हैं. रेलवे की विकास बहुत जरूरी है. लेकिन जब तक रेलवे को इस जमीन में कंस्ट्रक्शन नहीं करना हो, तब तक इन्हें रहने दिया जाए. क्योंकि बिन्नागुड़ी बाजार इलाके में रजिस्ट्री जमीन नहीं है.
एक तरफ चाय बागान दूसरी तरफ से सैन्य छावनी व तीसरी ओर रेलवे लाइन और बीच से-एनएच 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरी है. इसके बीच खाली जगहों पर हजारों लोग अपना घर और दुकान बनाकर गुजर-बसर करते हैं.
वहीं कई सामाजिक नेताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार से घर और जमीन देने की गुहार लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जॉन बारला को 2 सितंबर को आम जनता की तरफ से समाजसेवी नेता राजेश जायसवाल के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र दिया जाएगा. सांसद जॉन बारला ने आश्वासन दिया है कि इस विषय को लेकर डीआरएम से मिलकर समस्या के समाधान को लेकर बातचीत करेंगे.
रविवार को ज्ञापन कार्यक्रम में समाजसेवी नेता राजा जयसवाल, रतन राय, फिरोज अंसारी, मेघ बहादुर छेत्री, विनोद राय, राजेश राय, जितेंद्र सिंह, चंदन चक्रवर्ती एवं लखींद्र ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस विषय पर भारतीय तृणमूल कांग्रेस बिन्नागुड़ी अंचल कमिटी की ओर से तृणमूल अंचल कमेटी के सभापति स्वपन राय के नेतृत्व में भी आम जनता को राहत देने को लेकर रेलवे प्रशासन को बिन्नागुड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा डीआरएम तथा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें