सिलीगुड़ी: ईद के मद्देनजर पुलिस ने अभी से ही कमर कस ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह कहना है अतिरिक्त डिप्टी पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडे का. उन्होंने क हा, ‘‘किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. शांति, सुरक्षा व सामाजिक सौहार्द ही पुलिस का मकसद है.’’ उन्होंने बताया कि मस्जिदों व भीड़-भाड़ वाले जगहों के अलावा हरेक चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी. श्री पांडे ने कहा कि ईद मंगलवार को मने या बुधवार कोई फरक नहीं पड़ेगा, पुलिस सब समय तैयार है.
उन्होंने बताया कि ईद वाले दिन सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के सामने एवं कंचनजंघा स्टेडियम में नमाज अदा के कारण हिलकार्ट रोड के हाशमी चौक (वेनस मोड़) पर काफी भीड़-भाड़ होगी. सुरक्षा के मद्देनजर चार घंटे के लिए वाहनों के रुटों में परिवर्त्तन में परिवर्त्तन किया गया है. वेनस मोड़ से फ्लाई ओवर होकर देशबंधुपाड़ा, टिकियापाड़ा, बाबूपाड़ा के अलावा सिलीगुड़ी थाना के सामने महावीरस्थान फ्लाई ओवर पर वाहनों का परिचालन सुबह 7.00 से 11.00 बजे तक पूरि तरह बंद रहेगा.