सिलीगुड़ी: सिक्किम के दूर-दराज के इलाकों में पिछले सप्ताह हुए भूस्खलन से सशस्त्र सीमा बल को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम साफ होने के बाद जब सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तब इस नुकसान का पता चला.
पश्चिम सिक्किम के भारत-नेपाल सीमा पर छूजेन स्थित बीओपी को भारी नुकसान पहुंचा है. सीमांत मुख्यालय गंगतो के डीआइजी रूप सिंह तथा सेकेंड ईन कमान मनोज कुमार सिंह ने आज बीओपी का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण दोगान तथा नयापटल स्थित सीमा पर पांच से छह पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, जिसकी वजह से यहां पहुंच पाने में देरी हुई है.
छूजेन बीओपी का एक तरह से अस्तित्व ही समाप्त हो गया है. हालांकि सीमा पर तैनात जवानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. डीआइजी रूप सिंह ने तत्काल इस बीओपी को दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जवानों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.