कालचीनी :जल्दापाड़ा अभ्यारण के अधीन कोदालबस्ती रेंज वन विभाग की ओर से अभियान चलाकर एक जीवित पैंगोलिन प्राणी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत कोदालबस्ती रेंज के रेंजर धीरज कामी व रेंज के वनकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अलीपुरद्वार जिला के सोनपुर इलाके में छापा मारा और वहां से कूचबिहार निवासी विकास चंद्र बर्मन व अनूप गुप्ता को पकड़ा.
उनके पास से एक बोरी मिली जिसमें एक जीवित पेंगोलिन को बरामद किया गया. वन विभाग सूत्रों के अनुसार पेंगोलिन जीवित व सुस्त अवस्था में है, जिसे जल्दापाड़ा के जंगल में छोड़ दिया जायेगा. वन विभाग द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अलीपुरद्वार कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि पेंगोलिन की खाल से बुलेट प्रुफ जैकेट तक बनाई जाती है. विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल दवाईयां बनाने के लिए भी करते हैं. साथ ही पैंगोलिन की खाल का दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में भारी डिमांड है.
इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों, ड्रग्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान के लिए किया जाता है. ज्यादा डिमांड के चलते इसकी कीमते भी अच्छी मिलती है. विभिन्न दवाओं और उपयोगी चीजों के लिए इसका उपयोग पुरातन काल से किया जाता रहा है. लोग रुपयों के लालच में पैंगोलिन की तस्करी करते है.