सिलीगुड़ी : प्लास्टिक कचरों से फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहर के कई समाजसेवियों द्वारा नायाब स्कीम की शुरुआत की गयी है. शनिवार को निष्काम खालसा सेवा व गोएथल मेमोरियल स्कूल एलुमिनी के संयुक्त तत्वावधान में हिलकार्ट रोड स्थित सलुजा होटल के सामने इस अनोखी योजना का आगाज किया गया.
इस योजना के तहत प्लास्टिक कचरा चुनने वाला कोई भी पांच सौ ग्राम वजन का प्लास्टिक लाता है तो उसके बदले में उसे भोजन कराया जायेगा. इस स्कीम का उद्घाटन शहर के विशिष्ठ समाजसेवी जीएस होड़ा व गोएथल मेमोरियल स्कूल एलुमिनी, सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष एसपी सिंह सलुजा ने किया. इस अवसर पर विजय गुप्ता, महासचिव सनत भौमिक समेत एलुमिनी की पूरी टीम मौजूद थी.