अभियान : फुटपाथ पर अवैध कब्जा जमाये कारोबारियों को दी गयी चेतावनी
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर साधा निशाना
कहा, पर्यटन विभाग पर ध्यान दें गौतम देव
सिलीगुड़ी :फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पर्यटन मंत्री गौतम देव शनिवार सुबह मंत्री गौतम देव पूरे दमखम के साथ शहर के सड़क पर उतरे. इस दौरान मंत्री ने फुटपाथ दखल कर कारोबार करने वाले व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगातार शहर के फुटपाथों पर नजर बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किया. इस अभियान के माध्यम से मंत्री ने दार्जिलिंग मोड़ पर जाम की समस्या को लेकर अनशन पर जाने की धमकी भी दी.
शनिवार सुबह मंत्री गौतम देव ने पुलिस के साथ मिलकर अपना अभियान शुरू किया. इस दौरान मंत्री ने कोर्ट मोड़ से लेकर हिलकार्ट रोड होते हुए सेवक मोड़ तक पैदल चलकर पूरे फुटपाथ का जायजा लिया. गौतम देव ने फुटपाथी कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए वहां फिर से दुकान नहीं लगाने की सलाह दी.
मंत्री तथा पुलिस टीम को देख कई व्यापारियों ने अपना बोरिया बिस्तर बटोरना शुरू किया. ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को मंत्री ने अस्पताल के सामने दवा दुकान के सामने अवैध तरीके से बनाये गये पार्किंग को हटाने का भी निर्देश दिया. मंत्री के इस अभियान और फैसले का कई लोगों ने स्वागत भी किया.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि फुटपाथ को कब्जा मुक्त करने का काम स्थानीय प्रशासन और नगर निगम का है, लेकिन वे गहरी नींद में सो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लोगों के चलने के फुटपाथ का निर्माण कराया गया था. इसपर भी कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया है.
हाल ही में संपन्न हुए नागरिक सभा में इस विषय पर चर्चा की गयी थी. मंत्री ने बताया कि जहां मुख्यमंत्री से सहायता की आवश्यकता होगी, वे अवश्य ही उनसे सहयोग मांगेंगे. उन्होंने कहा कि ऑटो-टोटो को लेकर हो रही समस्या को समाप्त करने के लिए भी वे बहुच जल्द आरटीओ के साथ बैठक करेंगे. मंत्री ने साफ साफ शब्दों में कह दिया कि आने वाले दिनों में भी उनका अभियान लगातार जारी रहेगा.
