30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारी अस्थायी शिक्षकों पर लाठीचार्ज

तीनबत्ती मोड़ में शिक्षकों की रैली को पुलिस ने रोका, सड़क से हटाने को किया बलप्रयोग,कई शिक्षक घायल छह सूत्री मांगों को लेकर वोकेशनल शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन सिलीगुड़ी : अस्थाई शिक्षकों के स्थायीकरण, वोकेशनल कोर्स छह महीने की जगह दो वर्ष में पूरा करवाने सहित कई मांगों को लेकर शिक्षकों का एक संगठन- वोकेशनल […]

तीनबत्ती मोड़ में शिक्षकों की रैली को पुलिस ने रोका, सड़क से हटाने को किया बलप्रयोग,कई शिक्षक घायल

छह सूत्री मांगों को लेकर वोकेशनल शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी : अस्थाई शिक्षकों के स्थायीकरण, वोकेशनल कोर्स छह महीने की जगह दो वर्ष में पूरा करवाने सहित कई मांगों को लेकर शिक्षकों का एक संगठन- वोकेशनल शिक्षक, प्रशिक्षक व शिक्षाकर्मी वृंद ‘उत्तरकन्या अभियान’ के लिए निकला था. तीनबत्ती मोड़ इलाके में रैली को रोकने के बाद पुलिस ने शिक्षकों को सड़क से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें कई शिक्षक चोटिल भी हुए हैं. बाद में, आंदोलनकारी शिक्षकों के दस-सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने उत्तरकन्या में जाकर ज्ञापन दिया.
इस आंदोलन के बाद संगठन के सदस्यों ने मांगें पूरी नहीं होने तक नौकाघाट मोड़ में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.मंगलवार को वोकेशनल शिक्षक, प्रशिक्षक व शिक्षाकर्मी वृंद की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर नौकाघाट मोड़ इलाके से एक जुलूस निकाला गया था, जिसे मिनी सचिवालय उत्तरकन्या जाना था. उत्तरकन्या के माध्यम से शिक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की योजना थी. रैली के तीनबत्ती मोड़ पहुंचने पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जुलूस को रोक दिया. इसके बाद संगठन के सदस्य सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के बार-बार कहने पर भी वे लोग सड़क से नहीं हटे. इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजना आरंभ कर दिया. इस घटना के बाद तीनबत्ती मोड़ इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस की लाठी से कई लोग घायल हुए हैं. कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस विषय को लेकर संगठन की केंद्रीय कमेटी के संयोजक दिलवर हुसैन ने बताया कि अभी भी पार्ट-टाइम शिक्षकों को मात्र 110 रुपये की दैनिक मजदूरी दी जाती है. इसी तरह कांट्रैक्चुअल शिक्षकों का वेतन भी काफी कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें