तृणमूल कांग्रेस के तौर-तरीके पर भड़के अशोक भट्टाचार्य
Advertisement
मेयर की ‘कुंभकरणी नींद’ तोड़ने को बजाये ढोल-नगाड़े
तृणमूल कांग्रेस के तौर-तरीके पर भड़के अशोक भट्टाचार्य ज्ञापन सौंपने के दौरान तृणमूल पार्षदों के साथ तू-तू, मैं-मैं मेयर बोले : एसजेडीए व मंत्री कार्यालय में ढोल-ढाक बजायेंगे सिलीगुड़ी :तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि मेयर को शहरवासियों की समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन वे कुंभकरण की नींद सो रहे है. उन्हें […]
ज्ञापन सौंपने के दौरान तृणमूल पार्षदों के साथ तू-तू, मैं-मैं
मेयर बोले : एसजेडीए व मंत्री कार्यालय में ढोल-ढाक बजायेंगे
सिलीगुड़ी :तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि मेयर को शहरवासियों की समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन वे कुंभकरण की नींद सो रहे है. उन्हें ‘नींद से जगाने’ के लिए सोमवार को रंजन सरकार के नेतृत्व में तृणमूल के पार्षद ढोल-नगाड़े बजाते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस के ज्ञापन देने के तरीके पर मेयर आगबबूला हो गये. इसके बाद मेयर और रंजन सरकार के बीच जमकर कहासुनी हुई. मेयर ने भी आनेवाले दिनों में एसजेडीए के कार्यालय तथा मंत्री के दफ्तर में जाकर ढोल-ढाक बजाने का एलान कर दिया है.
रंजन सरकार ने कहा कि माकपा बोर्ड को काम करते हुए 52 महीने हो चुके हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम की सभा में उन लोगों ने नागरिक परिसेवा के मुद्दे को कई बार उठाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ योजना के लाभ से वंचित हैं. सिलीगुड़ी आजतक ओडीएफ (खुले में शौच) मुक्त शहर बनाने की योजना से बाहर रहा है. राज्य सरकार दौरा करोड़ों रुपये देने के बाद भी मेयर उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि मेयर, बोर्ड मीटिंग में उनकी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं होते.
रंजन सरकार ने आरोप लगाया कि मेयर अपनी कुरसी का इस्तमाल केवल राजनीति लाभ के लिए कर रहे हैं. इसलिए उन लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ मेयर को नींद से जगाकर उनका ध्यान लोगों की समस्याओं की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया है.
वहीं मेयर अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस के इस तरीके को अमर्यादित बताया है. मेयर ने पलटवार करते हुए कहा कि वह भी आनेवाले दिनों में एसजेडीए तथा मंत्री के दफ्तर में जाकर ढाक-ढोल बजाकर आंदोलन करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों को निर्देश भी दिया है. मेयर ने कहा कि उन्हें धमकी दिखाकर कोई लाभ नहीं है. वह तृणमूल के इस प्रकार के व्यवहार को बरदाश्त नहीं करेंगे. मेयर ने कहा कि अगर विपक्षियों में दम है तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement