बिन्नागुड़ी : डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में बुधवार को भी चाय श्रमिकों की आठ सूत्री मांगों एवं स्टाफ-सब स्टाफ की मांगों को लेकर सुबह सात बजे से 10 बजे तक तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा, आठ घंटे काम के बदले सरकारी नियमानुसार दैनिक वेतन, चाय श्रमिकों को 2019 के अनुसार बोनस, मिनिमम 3000 पेंशन, 58 साल से 2 वर्ष बढ़ाकर 60 वर्ष में अवकाश आदि आठ सूत्री मांगों को लेकर लगभग डुआर्स के 205 चाय बागानों में गेट मीटिंग, भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहा.
Advertisement
ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर 12 घंटे का चाय बागान बंद आज
बिन्नागुड़ी : डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में बुधवार को भी चाय श्रमिकों की आठ सूत्री मांगों एवं स्टाफ-सब स्टाफ की मांगों को लेकर सुबह सात बजे से 10 बजे तक तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान न्यूनतम मजदूरी, जमीन का पट्टा, आठ घंटे काम के बदले सरकारी नियमानुसार दैनिक वेतन, चाय श्रमिकों […]
वहीं सभी श्रमिक संगठनों ने ज्वाइंट फोरम के बैनर तले आगामी एक अगस्त को 12 घंटे तक सभी चाय बागानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है.
श्रमक संगठन ज्वाइंट फोरम की ओर से बुलाये गये बंद को लेकर श्रमिक नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. श्रमिकों के हक की लड़ाई में बीटीडब्ल्यू, सीबीटीसीएमयू, सीएनयूपीडब्ल्यू, बीसीएमएस, सीबीटीसीएमयू, सीबीएमयू, डीसीबीडब्ल्यू, एनयूपीडब्ल्यू, बीसीबीडब्ल्यूएस आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
इन श्रमिक संगठनों के केंद्रीय नेतृत्व के श्रमिक नेता बीटीडब्लूयू के केंद्रीय कमिटी उपाध्यक्ष घूरन उरांव, एनयूपीडब्ल्यू के केंद्रीय कमेटी महासचिव मनी कुमार दरनाल, माकपा समर्थित चाय श्रमिक के केंद्रीय नेता जिया उल आलम, बीएमएस के राज्य कमेटी उपाध्यक्ष कुसुम लामा आदि नेता अपने-अपने संगठनों को लेकर चाय श्रमिकों के पक्ष में इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.
भंगिया चाय मजदूर संघ (बीएमएस) के राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष कुसुम लामा ने कहा कि हमारा संगठन चाय बागान बंद के पक्ष में नहीं है. लेकिन श्रमिकों के हक की लड़ाई में सभी श्रमिक संगठनों का समर्थन करते हैं. चाय बागान बंद से किसी श्रमिक का भला होने वाला नहीं है. फिर भी श्रमिकों के हक में चाय बागान बंद का नैतिक समर्थन रहेगा.
इसी प्रकार की बात एनयूपीडब्ल्यू के केंद्रीय कमेटी महासचिव मनीकुमार दरनाल ने कही. श्री दरनाल ने कहा कि ज्वाइंट फोरम के माध्यम से श्रमिकों की लड़ाई के लिए तीन घंटे गेट मीटिंग संगठन की ओर से किया जा रहा है. समर्थन को लेकर उन्होंने किसी प्रकार की बात करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि आगामी 1 अगस्त को सभी प्रशासनिक कार्यालयों के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री को श्रमिकों के हक को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपे जाएंगे. वहीं बीटी डब्ल्यूयू के केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष घूरन उरांव ने कहा कि चाय श्रमिकों की आठ सूत्री मांगों को लेकर कर 12 घंटे का बंद बुलाया गया है.
जिसका ज्वाइंट फोरम के माध्यम से मैं पूर्ण समर्थन करता हूं. इसी प्रकार की बातें श्रमिक नेता संतोष हाथी ने बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि इस बंद को लेकर चाय बागान के कई इलाकों में माइकिंग के द्वारा बंद को लेकर प्रचार किया गया है. ज्वाइंट फोरम के लगभग सभी संगठन इसका समर्थन कर रहे हैं. कुछ संगठन 12 घंटे बंद पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे है, यह उनका अपना विषय है.
इस 12 घंटे के बंद में बाजार और गाड़ी सड़क यातायात को मुक्त रखा गया है. यह 12 घंटे का बंद सिर्फ चाय बागान में ही रहेगा. वहीं माकपा समर्थित श्रमिक संगठन सीटू सीबीएमयू के केंद्रीय कमेटी नेता जिया उल आलम ने कहा कि 21 जुलाई को ज्वाइंट फोरम की मीटिंग हुई थी.
साथ ही मुख्यमंत्री से ज्वाइंट फोरम के श्रमिक नेताओं से बात करने के लिए समय मांगा गया था. वहां पर यह प्रस्ताव लिया गया कि अगर मुख्यमंत्री समय नहीं देती है तो 29, 30, 31 जुलाई को 3 घंटे सभी चाय बागान में गेट मीटिंग के माध्यम से 8 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगी, जो अभी लगातार जारी है. इस बीच में अगर राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी समय निकालकर हमलोगों से अगर बात करेंगी तो आगे उसके बाद संगठन की ओर से निर्णय लिया जाएगा.
लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण हमलोगों को समय नहीं दे पाई. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी चाय बागानों में काम बंद कर संलग्न पुलिस स्टेशन एवं प्रशासनिक कार्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को श्रमिकों के 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इस दौरान दोपहर 3:00 बजे तक यह कार्यक्रम होना है. जिसके कारण सभी चाय बागान बंद रहेंगे, क्योंकि श्रमिक प्रशासनिक कार्यालय में ज्ञापन देने में व्यस्त रहेंगे. इस प्रकार से एक तारीख को यह बंद स्वत: ही हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement