18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशव्यापी विरोध दिवस को सफल बनाने में जुटे इंटक नेता

सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों तथा निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन इंटक ने दो अगस्त को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का फैसला लिया है. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को इंटक के दार्जिलिंग जिला कार्यालय श्रमिक भवन में संगठन के उत्तर बंगाल के सभी जिलों के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक […]

सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों तथा निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन इंटक ने दो अगस्त को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का फैसला लिया है. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को इंटक के दार्जिलिंग जिला कार्यालय श्रमिक भवन में संगठन के उत्तर बंगाल के सभी जिलों के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक की.

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इंटक के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न कानून लाकर सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है.
इसके अलावा विभिन्न सरकारी कंपनियों में श्रमिकों की छंटनी का क्रम भी जारी है. रेलवे पर भी केन्द्र सरकार की नजर है. इसके खिलाफ 1 अगस्त को रेलवे के एनजेपी एरिया ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी दो अगस्त को इंटक की ओर से पूरे देश में पथसभाओं का आयोजन किया जायेगा.
राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार केन्द्र की निजीकरण की नीतियों का विरोध जता रही है, जबकि दूसरी ओर खुद अपने अधीन सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट करने में लगी है. रायगंज में स्पिनिंग मिल को बंद किया जा रहा है. एनबीएसटीसी में चालकों को भी प्राइवेट तौर पर लिया जा रहा है.
उन्होंने साफ साफ शब्दों में कह दिया कि अगर राज्य सरकार सच में केन्द्र के प्राइवेटाइजेशन का विरोध करेगी तो वे भी तृणमूल को अपना साथ देंगे. इसके लिए सबसे पहले राज्य को अपने क्षेत्र में इसे रोकना होगा. उन्हों‍ने कहा कि डीए कर्मचारियों का अधिकार है. कोर्ट ने भी कर्मचारियों को डीए प्रदान करने का फैसला सुनाया है. लेकिन राज्य में इसका पालन नहीं हो रहा.
आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि इस बैठक में आगामी सितंबर महीने में इंटक की उत्तर बंगाल रिजनल ब्रांच के सम्मेलन का फैसला हुआ है. उसी वक्त नॉर्थ बंगाल वर्किंग कमेटी की जोनल कमेटी की मीटिंग भी करवाने का फैसला लिया गया है, जिसमें केन्द्र के नेतागण उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि सितंबर में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक स्वागत समिती का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि उस सम्मेलन में इंटक के केन्द्र सचिव डॉ डी संजीव रेड्डी के साथ ट्रेड यूनियन के बड़े बड़े नेतागण उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में अधीर रंजन चौधरी को भी बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel